क्रिकेटवाशिंगटन

टी-20 विश्वकपः भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों ने हराया

टी-20 विश्वकप के न्यूयॉर्क में खेले गये हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 119 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा तो भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूयॉर्क के विकेट पर विशेश कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी ही एक के बाद एक करके पेवेलियन लौट गये। भारत की भारत की ओर से एक मात्र बल्लेबाज जो टिककर रन बना सके वो रहे ऋषभ पंत। उन्होंने बहुमूल्य 42 रनों का योगदान दिया। रोहित शऱ्मा 13, कोहली, 4, अक्षर पटेल 20, सूर्यकुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पंड्या 7, रवींद्र जडेजा शून्य, अर्शदीप सिंह 9, जसप्रित बुमराह शून्य और सिराह 7 रन ही बना सके।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने हालांकि ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन उसके विकेट एक-एक करके गिरते चले गये। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रिजवान ने 31 रन बनाये। बाबर आजम 13, उस्मान 13, फखर 13, आई वसीम 15, एस खान 4, आई एहमद 5. एस अफरीदी 0, और एन शीह 10 बना सके। इस तरह पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 113 रन बना पाई और 8 विकेट से मैच हार बैठी।

Related posts

तीन मैचों की टीृ-20 शृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया, सुपरओवर तक खिंचे तीसरे मैच में श्रीलंका को किया चारों खाने चित्त

Clearnews

इंग्लैड के 823 रनों के विशाल स्कोर के आगे नतमस्तक पाकिस्तान, घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट मैच में ही हार के कगार पर

Clearnews

आखिर मुंबई इंडियंस ने क्यों बनाया हार्दिक पंड्या को कप्तान? 3 बातें थीं रोहित शर्मा के खिलाफ

Clearnews