कोरोनाजयपुर

तजाकिस्तान से 183 प्रवासी विद्यार्थी जयपुर पहुंचे

22 फ्लाइट से 3 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थान पहुंचे

जयपुर। तजाकिस्तान से 183 प्रवासी विद्यार्थी शनिवारको जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। चिकित्सकों की टीम ने इन छात्रो की थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैकअप किया। इमिग्रेशन के बाद सभी विद्यार्थियों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भिजवाया गया।

इन छात्रों को 7 दिन संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उसके बाद आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना जांच की जाएगी। कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर इन्हें 7 दिन होम क्वारंटाइन रहना होगा। किसी छात्र में कोरोना के लक्षण मिलने पर उनका आरटी-पीआर टेस्ट किया जाएगा और सेंटर पर ही रखा जाएगा।

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में अब तक करीब 22 फ्लाइट से 3075 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच चुके हैं। राजस्थान सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर संस्थागत क्वारंटाइन की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रखी है। एयरपोर्ट पर अधिकारियों और चिकित्सकों की टीम आवश्यक व्यवस्थाओं में जुटी होने से प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। एयरपोर्ट पर ही सभी प्रवासियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु और राजकोविड एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराया जाता है।

Related posts

गत 4 सालों में अनेक घटनाओं के कारण मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं ने उठाई राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

admin

जयपुर में शिवकाशी के पटाखों के लिए लगी लाइन: छूट के साथ खरीदने के लिए उमड़े लोग

Clearnews

आज 31 अक्टूबर को मनायी जा रही है शुभ दीपावली.. जानें लक्ष्मी पूजन के सभी मुहूर्त

Clearnews