चुनावदिल्ली

पहली बार मतदान करने वालों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार, 19 अप्रेल को होगा। इस बार चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है। पहली बार मतदान करने बहुत से मतदाता अपने शहर या मतदान बूथ से काफी दूर भी होंगे। इस बात पर विशेष ध्यान दिया है टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने। अब पहली बार के मतदाताओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पहली बार मतदान करने वालों के लिए विशेष यात्रा किराया छूट का प्रावधान किया है। यह छूट 19 फीसदी तक की है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने युवाओं को सशक्त बनाने और मतदान को प्रेरित करने के लिए #VoteAsYouAre अभियान शुरू किया है। इस अभियान में 18 से 22 साल के युवा जो को पहली बार मतदान करने वाले हैं, उन्हें ही इस छूट का लाब मिलने वाला है।कंपनी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि मतदाता को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निकटतक हवाई अड्डे की यात्रा के लिए यह छूट मिलेगी। छूट की अवधि 18 अप्रेल से एक जून 2024 के बीच होगी। छूट वाले टिकटों की बुकिंग एयरलाइन के मोबाइल ऐप ओर वेबसाइट https://www.airindiaexpress.com से कराई जा सकती है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ अंकुर गर्ग का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हमेशा बदलाव के लिए आगे बढ़ कर काम किया है। सीमाओं के पास लोगों, स्थानों और संस्कृतियों को एकजुट किया है। इधर कंपनी अपनी 19वीं वर्षगांठ के लिए तैयार है। ऐसे महौल में ही कंपनी ने अपनी खास पहल #VoteAsYouAre अभियान की लॉन्चिंग की है। यह कदम सक्रिय नागरिकता और लोकतांत्रिक भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं को सशक्त और प्रेरित करने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
देश के 31 डेस्टिनेशंस के लिए उड़ानें रहेंगी
टाटा ग्रुप की एविएशन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के राज्यों में 31 डेस्टिनेशंस के लिए उड़ान भरती है। इनमें पंजाब का अमृतसर, उत्तर प्रदेश का अयोध्या, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, मणिपुर का इंफाल, मध्य प्रदेश का इंदौर, जयपुर, केरल के कन्नूर, कोच्चि और कोझिकोड, कोलकाता, लखनऊ, श्रीतगर, रांची, पुणे, मुंबई, वाराणसी आदि शामिल हैं।

Related posts

गर्मी या उदासीनता ! क्या कहता है पहले फेज में कम वोटिंग का ट्रेंड

Clearnews

किसान आंदोलन के कारण तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित , जानें पूरी जानकारी

Clearnews

गुलाम जम्मू-कश्मीर का खुद ब खुद भारत में विलय हो जाएगा, जरा इंतजार कीजिए: जनरल वीके सिंह

Clearnews