खेल

3-0 की क्लीन स्वीप से चूकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी-20 में भारत को हराने में कामयाब हुई

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के 8 दिसम्बर को हुए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरकार भारत को हराने में कामयाब हो गई। उसने भारतीय टीम को 12 रनों के अंतर से मात दी।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। लेकिन, भारत की टीम कप्तान कोहली के 85 रनों के बावजूद 7 विकेट पर केवल 174 रन ही बना सकी। हालांकि भारत की टीम 3-0 की क्लीन स्वीप जीत से चूक गई लेकिन वह 2-0 से टी-20 श्रृंखला जरूर जीत गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने बनाए सर्वाधिक 80 रन

ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत को जीत के लिए 187 रन की चुनौती मिली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 80 रन बनाए। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने  36 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 34 रन देकर 2 विकेट,  टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

कप्तान कोहली का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर लोकेश राहुल शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 4 चौके, 3 छक्के लगाए और 85 रन बनाए। विराट ने शिखर धवन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसके बाद विराट और पंड्या ने 5वें विकेट के लिए 44 रन जोड़े। विराट को पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर एंड्रयू टाय ने डैनियल सैम्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद भारत जीत के आवश्यक रन जुटाने में नाकामयाब रहा।

Related posts

क्रिकेटर मौहम्मद ताज का निधन

admin

नीरज चोपड़ा का वो इतिहास रचने वाला गोल्डन थ्रो , जिसे शेयर कर वीरेंदर सहवाग कुछ यूँ हुए बाग़ बाग़

Clearnews

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड के बाद जीता दिल..तिरंगे का ऐसे मान रखा बरकरार..!

Clearnews