क्रिकेट

तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक IPL 2025 से बाहर, KKR ने किया नए खिलाड़ी का ऐलान

नयी दिल्ली। भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार उमरान मलिक को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से चोट के कारण बाहर कर दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के लिए खेलने वाले उमरान अब इस सीज़न में एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे।
कोलकाता स्थित फ्रेंचाइज़ी ने यह घोषणा IPL 2025 के उद्घाटन मुकाबले से एक हफ्ते पहले, 16 मार्च को की। टीम ने बताया कि उमरान की जगह चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।
जम्मू और कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू का मौका भी मिला। लेकिन गेंदबाज़ी में अनुशासन की कमी और लगातार चोटों की वजह से वह पहले भारतीय टीम से और फिर धीरे-धीरे IPL में भी पीछे होते गए।
KKR का आधिकारिक बयान:
“कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उमरान मलिक के स्थान पर चेतन सकारिया को IPL 2025 के लिए टीम में शामिल किया है। उमरान चोट के कारण इस सीज़न से बाहर हो गए हैं।”
IPL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चेतन सकारिया भारत के लिए 1 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने IPL में अब तक 19 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। वह एक बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं और उन्हें KKR ने 75 लाख रुपये में साइन किया है।
IPL 2025 के लिए KKR की अपडेटेड टीम:
• रिंकू सिंह
• वरुण चक्रवर्ती
• सुनील नरेन
• आंद्रे रसेल
• हर्षित राणा
• रामनदीप सिंह
• वेंकटेश अय्यर
• क्विंटन डी कॉक
• रहमानुल्लाह गुरबाज़
• एनरिक नॉर्खिया
• अंकृष रघुवंशी
• वैभव अरोड़ा
• मयंक मार्कंडे
• रोवमैन पॉवेल
• मनीष पांडे
• स्पेंसर जॉनसन
• लवनीथ सिसोदिया
• अजिंक्य रहाणे
• अनुकूल रॉय
• मोईन अली
• चेतन सकारिया

Related posts

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया की सराहना करते हुए कहा, हमारे यहां टीम के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी है

Clearnews

जम्मू-कश्मीर की धरती पर पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर के साथ लगाया जोरदार सिक्सर..!

Clearnews

रणजी ट्रॉफी में बड़े सितारे औंधे मुंह जमीं पर, रवींद्र जडेजा को छोड़ रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन..!

Clearnews