जयपुरधर्म

जयपुर के प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न

जयपुर के प्रसिद्ध मुरली मनोहर जी मंदिर में आज स्वामी राघवेंद्राचार्य के आशीर्वाद स्वरूप स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य जी का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वामी राघवेंद्राचार्य के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य पट्टाभिषेक कार्यक्रम में सैकड़ों लोग साक्षी बने। अब मंदिर के कामकाज की सारी जिम्मेदारी स्वामी राघवेंद्राचार्य की निगरानी में स्वामी प्रपन्नाचार्य संचालित करेंगे।


रविवार 21 अप्रेल को जयपुर में गंगापोल के बाहर रामानुज मार्ग स्थित प्राचीन मंदिर में मुरली मनोहर जी के सानिध्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य को आशीर्वाद देने के लिए जयपुर के विभिन्न संत-महंत पधारे। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और प्राचीन मंदिर की प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। मुरली मनोहर मंदिर के प्रांगण में स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए श्री गलता पीठाधीश्वर अवधेशानंद की महाराज, उनके उत्तराधिकारी राघवेंद्र जी महाराज, सरस निकुंज के अलबेली शरण महाराज, हाथोज मंदिर के महंत और विधायक बालमुंदाचार्य जी, श्रीगलता पीठ के निकट नरसिंह मंदिर के नारायण दास जी महाराज, लक्ष्मीनारायण मंदिर के मुकेश जी, आचार्य ब्रह्माण्डगुरु संतोष जी, ब्राह्मण समाज के पंडित विष्णु शर्मा के अलावा वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी आनंद स्वरूप अग्निहोत्री, मनोज भारद्वाज जी और अनेक राजकीय अधिकारी, शिक्षाविद् उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि जयपुर का प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर लंबे समय से धर्म ध्वजा थामे हुए है। स्वामी राघवेंद्राचार्य के सानिध्य में इस मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। जयपुर राजपरिवार के सदस्य भी इस मंदिर के कार्यक्रम में सम्मिलित होते रहे हैं और यहां के मुरलीमनोहर जी की प्रतिमाओं के आगे शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे हैं।

Related posts

विश्वविद्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा

admin

जिस विरासत पर पड़ा जयपुर स्मार्ट सिटी का पांव, वहीं हुआ बंटाधार, नए निर्माण के लिए त्रिपोलिया पर स्थित पुस्तकालय भवन के छज्जे तोड़े, स्मार्ट सिटी करा रहा महाराजा पुस्तकालय का जीर्णोद्धार, विरासत की बर्बादी पर नगर निगम हैरिटेज मौन

admin

पीएम मोदी ने बाड़मेर रैली से दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब..कहा कि संविधान ही हमारे लिए गीता, रामायण, बाइबिल और कुरानःपीएम मोदी

Clearnews