जयपुरताज़ा समाचार

ठंडा मौसम फिर पलटी मारेगा, राजस्थान 8-9 फरवरी को हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना

वसंत पंचमी के बाद सर्दी विदा हो जाने वाली है, ऐसा समझना भूल होगी। राजस्थान के मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले आसपास 8-9 फरवरी को रात्रि के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। इन स्थितियों के कारण प्रदेश में एक बार सर्दी तीव्र हो सकती है।

आमतौर पर वसंत पंचमी के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगती है और ठंडी हवा धीरे-धीरे गर्म होने लगती है। इस तरह ऋतु परिवर्तन होता है और धीरे-धीरे करके सर्द मौसम विदा होकर गर्म हो जाता है। लेकिन, इस बार मौसम एक बार फिर पलटी खा रहा है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र (INDUCED CYCLONIC CIRCULATION) बना हुआ है। इससे एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर हनुमानगढ़  व चूरु जिलों में 8 फरवरी रात्रि के समय से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

शर्मा का कहना है कि 9 फरवरी को इस सिस्टम का असर बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में दिखायी देगा। इसका अर्थ यह है कि  एक बार पुनः राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष सभी क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है। 10 फरवरी से इस सिस्टम का असर समाप्त होगा और राज्य में मौसम एक बार पुनः शुष्क रहेगा।

Related posts

राजस्थानः राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट सुविधा… प्रथम चरण में 100 महाविद्यालयों में उपलब्ध होगी

Clearnews

चेन स्नैचर्स गिरोह के सदस्य वारदात से पहले करते हैं इष्टदेवी की पूजा, हाथों व शरीर पर गुदवा रखे हैं गैंग सदस्य व परिजनों के नाम के विशेष टैटू

Clearnews

27 वां मथुरादास मथुरा अवार्ड समारोह सम्पन्न

admin