जयपुर

सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का वंचित वर्गों को मिल रहा लाभ

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समाज के कमजोर, पिछड़े एवं वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। हमने कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका लाभ इन वर्गों के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के लिए जल्द ही जमीन आवंटित की जाएगी।

गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से अखिल राजस्थान जाटव महासभा के जयपुर में छात्रावास एवं सामुदायिक भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जाटव समाज को छात्रावास एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वर्ष 2013 में हमारी सरकार ने रियायती दर पर भूमि का आवंटन किया था। आज हमारी सरकार के समय ही इसका शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने छात्रावास एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 हजार की आबादी पर अंग्रेजी माध्यम के 1200 विद्यालय, 7 राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, अजा-अजजा वर्ग की महिला उद्यमियों के स्किल अपग्रेडेशन जैसी बजट घोषणाओं से पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में आने का अवसर मिलेगा। हमारी सरकार ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे उन्हेें 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिल सकेगा।

गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना का बेहतर प्रबंधन किया है। राजस्थान टीकाकरण में भी देश में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि लोग आगे बढ़कर टीका लगवाएं। बीते दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। कोरोना की जीती हुई जंग हम लापरवाही के कारण हार ना जाएं। इसके लिए सभी हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करें।

Related posts

राजस्थानः मुख्यमंत्री भजनलाल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की

Clearnews

प्रवासी श्रमिकों के लिए 11 हजार 895 परियोजना संचालन का लक्ष्य

admin

प्रशासन गांवों के संग (Prashashan gavaon ke sangh) अभियान में आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाएं : गहलोत

admin