जयपुरताज़ा समाचार

भारत-न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच टी-20 मैचों (T-20 series) की श्रृंखला का पहला मैच (first match) आज शाम 7 बजे जयपुर (Jaipur) में

जयपुर (Jaipur)के सवाई मान सिंह (एसएमएस/SMS) स्टेडियम में बुधवार, 17 नवंबर को करीब आठ साल बाद एक बार फिर अंतररराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच आयोजित हो रहा है। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand)  के बीच तीन टी-20 (T-20 series) मैचों की श्रृंखला का पहला मैच (first match) यहां खेला जाने वाला है। वैश्विक महामारी कोरोना नियमों की पालना के साथ सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्डकप की हार का बदला लेने मौका है और उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मौके पर पूरा-पूरा फायदा उठायेगी।

उल्लेखनीय है कि इस टी-20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। विराट कोहली की जगह कप्तानी रोहित शर्मा ने संभाल ली है और नये मुख्य प्रशिक्षक राहुल द्रविड़ के साथ यह पहली श्रृंखला होगी। उधर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टिम साउदी टीम के कप्तान हैं। इसी तरह न्यूजीलैंड के शानदार स्पिनर डेवोन कॉन्वे भी चोट के कारण इस श्रृंखला में शामिल नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज जीत कर विश्वकप का बदला लेने का अवसर रहेगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ घंटों के बाद यानी 17 नवंबर की शाम जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा और पहली गेंद 7:00 बजे डाली जाएगी।

यदि दोनों टीमों के संभावित 11 खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, अवेश खान खेल सकते हैं। इसी तरह न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट को खिलाया जा सकता है।

Related posts

घाटे में चलने वाली राजस्थान रोडवेज को गैप फंडिंग के रूप में 360 करोड़ रूपए का बूस्टर डोज

admin

स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालयों में लगाए जाएंगे 88 हजार पौधे

admin

समुदाय विशेष के युवकों ने अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटे, गर्दन काटने आए थे

admin