त्रिवेंद्रममनोरंजन

‘द केरल स्टोरी’ में दावा साबित करें और इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये पाएं: मुस्लिम यूथ लीग की चुनौती

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि फिल्म ने कमाई के लिहाज से फिलहाल अच्छी ओपनिंग की है लेकिन इसके साथ-साथ इसका विरोध भी बढ़ता जा रहा है। अब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग ने ‘द केरला स्टोरी’ में इस आरोप को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है कि 32,000 लड़कियों को ‘लव जिहाद’ के जरिए इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया ले जाया गया। रिलीज़ से पहले ही विवाद में आयी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ केरल में विरोध तेज हो रहा है। सीपीआई (एम) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने फिल्म की कड़ी आलोचना की है, इसे “प्रचार फिल्म” कहा है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की युवा शाखा, मुस्लिम यूथ लीग ने सोमवार को द केरल स्टोरी के समर्थकों के लिए एक चुनौती पेश की।यूथ लीग के राज्य महासचिव पीके फिरोज ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की कि 32,000 लड़कियों को ‘लव जिहाद’ के जरिए इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया ले जाया गया।
पीके फिरोज ने कहा कि जिसके पास सबूत है वह इसे मुस्लिम यूथ लीग के जिला केंद्रों के काउंटर पर जमा कर इनाम की रकम हासिल कर सकता है.
बता दें कि अदा शर्मा अभिनीत केरला स्टोरी, सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित है और 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । इसे सूर्यपाल सिंह और विपुल अमृतलाल शाह ने लिखा है।

Related posts

एक्स-शरद मल्होत्रा पर बात करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी नहीं रोक पाईं आंसू, पुराना वीडियो हो रहा वायरल

admin

TMOC धारावाहिक विवादों में घिरा, अब ‘बावरी’ का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने लगाये प्रोड्यूसर असित मोदी पर दुर्व्यवहार के आरोप

Clearnews

विराट कोहली ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, अर्जुन कपूर ने ट्रोल कर लिए जमकर मजे

admin