जयपुर

एसीबी को लिखे जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर के पत्र ने किया कमाल, एसीबी ने निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

कुछ दिनों पूर्व ही नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने एसीबी को पत्र लिखकर नगर निगम पर निगरानी रखने को कहा था। इसके बाद पूरे निगम में एसीबी के पोस्टर चस्पा कर दिए गए। खुद महापौर ने निगम में फैले भ्रष्टाचार का बखान अपने बयानों में किया और इसका पॉजिटिव असर दिखाई देने लगा है।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई द्वारा शुक्रवार, 26 मार्च को लालकोठी स्थित जयपुर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी आयोजना (द्वितीय) राहुल कुमार अग्रवाल 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि मकान का पट्टा जारी करने के एवज में राजस्व अधिकारी राहुल अग्रवाल द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है। इस पर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और ट्रेप की कार्रवाई आयोजित कर अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

डोटासरा का शाह पर जवाबी हमला, कहा मंहगाई से त्रस्त जनता को लेकर एक शब्द नहीं बोले अमित शाह

admin

राजस्थान के राजगढ़ थाने में तैनात SHO ने आत्महत्या की

admin

जयपुर तैयार रहे बड़ी आपदा के लिए!

admin