जयपुर

लॉक डाउन 10 से 24 मई के दौरान जाम रहेंगे राजस्थान रोडवेज की बसों के पहिए

राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान राजस्थान रोडवेज की बसों के पहिए जाम रहेंगे। रोडवेज प्रबंधन ने आदेश जारी कर 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे तक रोडवेज बसों के संचालन को रद्द कर दिया है। इस दौरान रोडवेज के कार्यालय और कार्यशालाएं भी बंद रहेंगी।

इस दौरान रोडवेज के सभी अधिकारी, मुख्य प्रबंधक, इकाई प्रभारी, मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे, मोबाइल के जरिए संपर्क में रहेंगे और बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। मुख्यप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि रात्रि में चलने वाली बसों को 10 मई सुबह 5 बजे तक आगारों में पार्किंग कराने को निर्देशित किया गया है।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस अवधि के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहनों की मांग किए जाने के बाद नियमानुसार वाहन उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए चालक व परिचालकों को भी पाबंद किए जाए कि वह मुख्यालय पर उपस्थित रहें और फोन के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क में रहें।

इकाई प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के अवकाश जरूरी होने पर ही स्वीकृत करेंगे। अवकाश स्वीकृति की सूचना मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर देंगे। इस अवधि में कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा।

लॉकडाउन में बंद रहेंगी जयपुर में लो फ्लोर बसें

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) ने स्पष्ट किया है कि 10 मई से 24 मई सख्त लॉकडाउन के दौरान लो फ्लोर बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। इस आशय का आदेश जेसीटीएसएल की प्रबंध निदेशक प्रतिभा सिंह ने जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान हालांकि तकनीकी और कार्यालय अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्यालय पर मौजूद रहना होगा।

Related posts

सरसों के तेल में घटिया राइस ब्रांड मिलाकर तैयार हो रहा था टैगोर ब्रांड सरसों का तेल

admin

सप्लीमेंट्स का कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं है, असली खाना खाएं : ब्रिटिश वैज्ञानिक

Clearnews

राजस्थानः पलट रहा है मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश.. इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Clearnews