जयपुर

फिर पटरी पर दौडेगी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’

आरटीडीसी निदेशक मंडल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

जयपुर। राजस्थान के पर्यटन की दशकों तक पहचान रही पैलेस ऑन व्हील्स दोबारा पटरियों पर दौडेगी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को पर्यटन भवन में हुई निदेशक मंडल की बैठक में निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं निगम कार्मिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

राठौड़ ने बताया कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे के साथ निजी सहभागिता पर किया जाएगा। इसके अंतर्गत कोई फर्म ऑपरेशन एंड प्रबंधन मॉडल पर निगम को निश्चित लाभ देते हुए ट्रेन को संचालन करेगी। इस संबंध में शीघ्र ही रेलवे के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा और पर्यटकों के लिए पैलेस ऑन व्हील्स पटरी पर दौड़ेगी।

राठौड़ ने बताया कि निगम कर्मियों के स्वास्थ्य कल्याण को सुनिश्चित करते हुए अब आरजीएचएस (राजस्थान गर्वमेंट हैल्थ स्कीम) को निगम में भी लागू किया जाएगा। साथ की सातवें वेतन आयोग के परिलाभ निगम कर्मचारियों को मिलेंगे। मृतक आश्रितों को अनुकम्पात्मक आधार पर निगम सेवा में नियुक्ति व राजस्थान कान्ट्रेक्च्युअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट, नियम 2022 को भी निगम में अंगीकृत करने के प्रस्तावों का बैठक में अनुमोदन किया गया।

बैठक में पूर्व में 186वीं बैठक में पारित निर्णयों की प्रगति की समीक्षा, टूरिज्म डेवलपेंट फंड के विकास के लिये 1000 करोड़ रूपये के टर्म लोन लेने हेतु, आरटीडीसी द्वारा नवीन आईएमएफएल शॉप्स का विभिन्न स्थानों पर संचालन, निगम इकाईयों पर से नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) को माफ कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए।

Related posts

नहीं रहे बनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapeeth) के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रो. आदित्य शास्त्री, जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 24 मई को निधन

admin

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

admin

जयपुरः दिलजीत दोसांझ के शो से पहले ईडी की धरपकड़, फर्जी टिकटों को बेचकर की जा रही थी ठगी

Clearnews