दुबई। पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने स्वीकार किया कि भारत को दुबई में लगातार एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिला है, लेकिन उन्होंने इसे अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बहाना मानने से इनकार किया। उन्होंने अनुभवहीनता और खिलाड़ियों की भावनाओं को हार के पीछे प्रमुख कारण बताया।
रविवार, 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में हार के बाद जावेद ने कहा कि खिलाड़ियों को इस हार से प्रशंसकों से ज्यादा दुख पहुंचा है। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में है, जहां टीम अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने की कोशिश करेगी।
भारत के दुबई में खेलने पर आकिब जावेद का बयान
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने यह दावा किया था कि रोहित शर्मा की टीम को दुबई में सभी मैच खेलने से “स्पष्ट लाभ” मिल रहा है। हुसैन ने कहा था, “मेजबान टीम – पाकिस्तान, लेकिन घरेलू लाभ – भारत,” और उन्होंने आईसीसी पर पक्षपात का आरोप लगाया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आकिब जावेद ने कहा, “देखिए, वे दुबई में किसी कारण से हैं। वे केवल दुबई में ही खेल रहे हैं क्योंकि इसके पीछे एक खास वजह है। एक ही मैदान पर खेलना और एक ही होटल में ठहरना निश्चित रूप से फायदेमंद होता है। लेकिन, हमने इस वजह से मैच नहीं हारा। ऐसा नहीं था कि उन्होंने हमारे आने से पहले वहां 10 मैच खेल लिये थे।”
पाकिस्तान ने 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जिसके बाद वे भारत के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए दुबई पहुंचे।
भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार
सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इस वजह से भारत के सभी मैच, जिसमें सेमीफाइनल भी शामिल है, दुबई में ही आयोजित किए जा रहे हैं। पाकिस्तान ने पहले भारत के मैच केवल लाहौर में कराने की योजना बनाई थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वहां खेलने में हिचकिचाहट दिखाई। इसके बाद आईसीसी ने दोनों देशों के बोर्ड के साथ समझौता कर हाइब्रिड मॉडल अपनाने का फैसला लिया।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हाल
भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर दुबई की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा पाया। केवल सऊद शकील ने 50 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाकर संघर्ष किया।
इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा व शुभमन गिल की मजबूत शुरुआत के दम पर लक्ष्य को 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी भी उनकी बल्लेबाजी की तरह साधारण रही।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आकिब जावेद का बयान
आकिब जावेद ने कहा कि हार के बाद खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा दुख हुआ है और प्रशंसकों व विशेषज्ञों से खिलाड़ियों के जज्बातों को समझने की अपील की।
उन्होंने कहा, “जीवन में कोई बहाने नहीं होते, न ही होने चाहिए। जब टीम मैदान पर उतरती है और वांछित परिणाम नहीं मिलते, तो खिलाड़ी सबसे ज्यादा आहत होते हैं। हम केवल टीम को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच में कई भावनाएं जुड़ी होती हैं। खिलाड़ी प्रशंसकों और पत्रकारों से कई गुना ज्यादा आहत होते हैं। जो भी कमियां हैं, हमें उन्हें सुधारना होगा। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे।”
अनुभव की कमी बनी हार की वजह
आकिब जावेद ने पाकिस्तान की हार के लिए अनुभव की कमी को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा, “जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं, तो यह सिर्फ क्रिकेट नहीं होता, यह उससे कहीं ज्यादा होता है। इसके लिए बहुत अनुभव की जरूरत होती है। भारतीय टीम सबसे अनुभवी है – सामूहिक रूप से उन्होंने 1,500 मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने केवल 400 मैच खेले हैं। बाबर आजम ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं, इसके बाद रिजवान और शाहीन हैं। बाकी खिलाड़ियों ने 30 से कम मैच खेले हैं। ताय्यब ने केवल आठ, खुशदिल ने 13 और इमाम वापसी कर रहे थे। जब कोई मुकाबला खेल से बड़ा हो, तो अनुभव मायने रखता है।”