कोलंबोक्रिकेट

तीन मैचों की टीृ-20 शृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया, सुपरओवर तक खिंचे तीसरे मैच में श्रीलंका को किया चारों खाने चित्त

तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की शृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दी। मंगलवार को पल्लेकल में खेले गये शृंखला के आखिरी का मुकाबला सुपर ओवर तक खिंच गया जिसे भारत ने सरलता के साथ जीत लिया। इस तरह नवनियुक्त भारतीय कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत शृंखला में जीत के साथ हुई है। शृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में भारत में श्रीलंका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बना सकी। इस तरह यह मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में श्रीलंका 2 विकेट के निकसान पर दो रन ही बना सका। इसके जवाब में भारतीय कप्तान जयसूर्या ने ओवर की भारत ने पहली ही गेंद चौका जड़कर मैच जीत लिया।
भारत ने पहला मैच 43 रन तो दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैच की सीरीज में पहले ही अजेय लीड बना ली थी। इस तरह तीसरा मैच भी भारत ने जीत तक शृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। अब दो अगस्त से सात अगस्त के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय मैचों की शृंखला खेली जाएगी।
रोमांचक रहा सुपर ओवर
तीसरा टी-20 मैच बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा वाला रहा और सुपर ओवर तक खिंचा। विशेषतौर पर सुपरओवर बहुत रोमांचक रहा। भारत की तरफ से सुपर ओवर डालने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आए। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और कुसल परेरा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वाशिंगटन सुंदर ने ओवर की पहली गेंद वाइड डाली। इसके बाद उनके ओवर की पहली लीगल गेंद पर, कुसल मेंडिस ने सिंगल लिया। ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कुसल परेरा आउट हो गए, उनका कैच रवि बिश्नोई ने पकड़ा। तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज पथुम निसांका स्ट्राइक पर आए, जो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। इस तरह श्रीलंका सुपर ओवर में सिर्फ दो ही रन बना पाया। जवाब में भारत के लिए पहली ही गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौका मारकर खेल खत्म कर दिया।

Related posts

डेविड वॉर्नर ने नए साल पर चौंकाया, टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास

Clearnews

‘जिस दिन गिरा देंगे…’, आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने दी पटखनी

Clearnews

श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कद्दावर राजपक्षे परिवार का सफाया

Clearnews