राजनीति

तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से जबरन नचवाने की कोशिश की, बोले – “ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे”, वीडियो वायरल

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पटना स्थित अपने आवास पर होली समारोह के दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को गाने पर नाचने का आदेश दिया और नाचने से मना करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी।
इस घटना का वीडियो समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है। वीडियो में तेज प्रताप पुलिसकर्मी से कहते हुए दिख रहे हैं:
“ए सिपाही, एक गाना बजाएंगे, उस पर तुमको ठुमका लगाना है। बुरा ना मानो होली है। ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विपक्ष का हमला: “जंगलराज की झलक”, “बिहार अब बदल चुका है”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं ने तेज प्रताप यादव की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है।
भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा: “बाप जैसा बेटा। पहले उनके पिता, जब मुख्यमंत्री थे, कानून को अपने इशारे पर नचाते थे और बिहार को जंगलराज बना दिया था। अब बेटा, सत्ता में न होते हुए भी, पुलिस को धमकाकर नचाने की कोशिश कर रहा है।


पुलिसकर्मी को धमकी देना कि नाचे नहीं तो सस्पेंड कर देंगे – यह दर्शाता है कि आरजेडी अब भी जंगलराज में विश्वास रखती है। अगर गलती से भी सत्ता में आ गए, तो कानून को फिर से रौंदेंगे। यह तो सिर्फ ट्रेलर है, इसलिए जरूरी है कि इन्हें सत्ता से दूर रखा जाए।”
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “जंगलराज का युग खत्म हो चुका है लेकिन लालू यादव के युवराज अब भी पुलिस को धमका रहे हैं कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगा (नाचेगा नहीं), तो अंजाम भुगतना होगा।
बिहार अब बदल चुका है। चाहे वह तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव का कोई भी परिवारजन – सभी को यह समझना होगा कि बदले हुए बिहार में इस तरह के व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है।”
तेज प्रताप यादव कौन हैं?
• तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं।
• वे बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भी रह चुके हैं।

Related posts

सुलह के दावे फुस्स.. कांग्रेस छोड़ अलग पार्टी बनाएंगे सचिन पायलट..! 11 जून को घोषणा संभव

Clearnews

महाराष्ट्रः शिवसेना के अनुसार नयी सरकार का गठन और शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर तक

Clearnews

‘एकनाथ शिंदे कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे’.. संजय राऊत के इस दावे से बवाल, शिंदे गुट बोला – ‘भांग चढ़ गई है क्या?

Clearnews