जयपुरप्रशासन

Jaipur: तिरंगा रैली पोस्‍टर का विमोचन

आजादी के 76 वें अमृत महोत्सव पर राजस्‍थान विधान सभा में शनिवार 12 अगस्त को राजकीय उपक्रम समिति के सभापति राजेन्‍द्र पारीक और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने विशाल तिरंगा रैली पर प्रकाशित पोस्‍टर का विमोचन किया।
प्रमुख सचिव शर्मा ने बताया की जयपुर में 3101 फीट के तिरंगे के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के संगठनों एवं विद्यालयों की सहभागिता रहेगी। इस तिरंगा यात्रा का विशेष आकर्षण विद्यालयों एवं सर्वसमाज के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां रहेगी।
तिरंगा यात्रा 15 अगस्त दोपहर 2 बजे सियाराम दास जी की बगीची, ढहर के बालाजी, सीकर रोड़ से रवाना होकर पथ नं-7, माताजी का मंदिर, केडिया पैलेस चौराहा से होते हुए मुरलीपुरा सर्किल के बीच से निकलते हुए सन एण्ड मून प्रांगण, रोड नंबर-1, सीकर रोड, जयपुर में पहुंचेगी। यहां पहुंचने पर देशभक्ति गीतों द्वारा आमजन में देशभक्ति की प्रस्‍तुतियां होंगी।

Related posts

क्या अब सुधरेगी राजस्थान की कानून—व्यवस्था? उत्तर प्रदेश में भाजपा के दावे को गहलोत ने दोहराया

admin

सूफियाना कव्वाली (Sufiana Qavvali) को परवान चढ़ाने वाले मशहूर कव्वाल सईद साबरी (Saeed Sabri) का निधन

admin

नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर एक्शन में वन विभाग (forest Department), सूर्यास्त (sunset) से पहले पर्यटकों को बाहर निकाला, शाम के समय फोर्ट पर जाने वाले वाहनों को कनक घाटी से वापस किया

admin