ताज़ा समाचार

टॉप की क्लीयर न्यूजः 13 रनों से भारत ने जीता तीसरा 1 दिवसीय मैच, ऑस्ट्रेलिया जीता 2-1 से सीरीज

टॉप की क्लीयर न्यूज

भारत ने बुधवार 2 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरा और एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच 13 रनों से जीत लिया। कैनबरा में खेले गये इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 303 रनों की चुनौती दी थी किंतु ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवरों में 289 रन ही बना सका। टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी थी और पांच विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 76 गेंदों 92 और रवींद्र जड़ेजा ने 50 गेंदों में 66 नाबाद रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 63 रनों की पारी खेली।

शानदार रही भारत की गेंदबाजी

सिडनी में खेले गए मैचों में दिशाहीन रही भारतीय गेंदबाजी की धार तीसरे एक दिवसीय मैच में शानदार रही। जस्प्रीत बूमरा ने 9.3 ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट और टी. नटराजन ने 10 ओवरों में एक मेडन ओवर के साथ 70 रन देकर दो विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में एक मेडन सहित 51 रन देकर तीन विकेट लिये। कुलदीप यादव ने 10 ओवर फेंके और 57 रन देकर एक विकेट लिया। रवींद्र जड़ेजा ने 10 ओवरों में 62 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैचों
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में विराट कोहली ने 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12 हजार बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज जब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध श्रंखला का तीसरा एक दिवसीय मैच खेलेने उतरे तो उन्होंने जैसे ही 23वां रन बनाया तो सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट गया। तेंदुलकर ने 300 मैच खेलकर 12 हजार रनों को आंकड़ा पार किया था जबकि कोहली ने अपने 251वें मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली यदि शतक लगाते तो उनके पास एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था। लेकिन, वे ऐसा करने से चूक गए और 63 रन बनाकर आउट हुए।

किसान आंदोलन और तेज हुआ, मंगलवार की वार्ता बेनतीजा

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं

किसानों का आंदोलन और तीव्र हो गया है। दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का जुटना जारी है। कृषि कानूनों के विरोध में जंतर-मंतर पर धरने की मांग कर रहे किसान दिल्ली में प्रवेश करना चाहते थे किंतु उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है। ऐसे मे महीने भर का राशन ट्रकों में भरकर लाये किसानों ने बॉर्डर पर धरना देना शुरू कर दिया जिससे नोएडा-दिल्ली मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया है।

मंगलवार 1 दिसंबर को कृषि अधिनियमों को हटाने की मांग को लेकर किसानों  और सरकार के बीच वार्ता जरूर हुई लेकिन बेनतीजा रही। सरकार ने किसानों से कहा है कि अगली वार्ता मे वे कृषि कानूनों के जिन बिंदुओं पर आपत्ति है, उसकी सूची बनाकर बात करें।

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएं अन्यथा इच्छा मृत्यु की अनुमति देः महंत परमहंस दास

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए मांग कर रहे हैं तपस्वी छावनी रामघाट के महंत परमहंस दास

अपनी सात सूत्री मांगो को लेकर तपस्वी छावनी रामघाट के महंत परमहंस दास ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, बेटियों की मुफ्त शिक्षा, गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर, रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने और योग्यता के आधार पर बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग की है। अपने इस पत्र में परमहंस ने कहा है कि यदि  सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए।

योगी ने बॉलीवुड के कलाकारों से वार्ता की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुंबई में बॉलीवुड कलाकारों से मुलाकात की

बुधवार 2 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम बांड को सूचीबद्ध किए जाने के कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से मुंबई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब़ॉलीवुड के कई कलाकारों से बातचीत की। उन्होने विशेषतौर पर अभिनेता अक्षय कुमार और गायक कैलाश खैर से मुंबई के होटल ट्राइडेंट में बातचीत की। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण की जबर्दस्त संभावनाएं हैं और इसके मद्देनजर राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के जरिये फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। इससे राज्य के लोगों को रोजगार प्राप्त होगा और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर के चलते निरस्त हुआ इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट अब अक्टूबर में होगा आयोजित

admin

जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी मंदिर के बाहर भद्रा पुच्छ में ठीक रात्रि 9:05 बजे पर होगा होलिका दहन

admin

हवाई फायरिंग (Air firing) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दुश्मनों में दहशत फैलाने और आसपास के लोगों पर रौब दिखाने के लिए किया था फायर

admin