प्रशासनमुम्बई

प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के विरुद्ध सख्ती, ट्रेनिंग रद्द कर वापस भेजा गया मसूरी अकादमी..! बदले में पूजा ने पुणे डीएम पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

आखिरकार बिगड़ैल प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की लगाम कस दी गई है। महाराष्ट्र की प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा खेडकर बड़ा एक्शन लिया गया है। अब सरकार ने बड़े एक्शन में पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोककर नए आदेश में पूजा को 23 जुलाई तक वापस मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने निर्देश दिया है। पूजा को 23 जुलाई तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी में रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। पूरे मामले की जांच पूरी होने तक वे यहीं रहेंगी।
यूपीएससी में चयन के लिए प्रमाणपत्रों के फर्जी होने से संबंधित आरोपों को लेकर पूजा घिर गयी हैं। यह बात अलग है कि पुणे में तैनाती के दौरान अपने नखरों और बिगड़ैल रवैये के कारण वे विवादों में आ गयी थीं और उनका तबादला वाशिम में कर दिया गया था। वाशिम में कुछ संगठनों की तरफ से पूजा खेडकर का विरोध भी सामने आया था। अब सरकार ने बड़े एक्शन में पूजा खेडकर की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी है। नए आदेश में ट्रेनी आईएएस को 23 जुलाई तक वापस मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने निर्देश दिया गया है। पूजा खेडकर की ट्रेनिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। पूजा खेडकर का विवाद सुर्खियों में आने के बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने संज्ञान लिया था। केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पहले ही पैनल बना दिया है।
23 जुलाई की डेडलाइन
महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे ने अपने आदेश में कहा है कि डॉ. पूजा मनोरमा खेडकर को ट्रेनिंग से मुक्त किया जा रहा है। इस पत्र में पूजा खेडकर को मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके लिए 23 जुलाई से की डेडलाइन निर्धारित की गई है। गद्रे ने यह पत्र पूजा खेडकर को लिखा है इसमें कहा गया है कि उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी वापस भेजा जा रहा है। पूजा खेडकर पहली बार तब विवादों में आई थीं, जब उन्होंने पुणे में ट्रेनिंग पर भेजे जाने के दौरान वीआईपी डिमांड की थीं। इसके बाद उनको लेकर विवाद खड़ा हुआ था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो खुलासा हुआ कि उन्होंने गलत मेडिकल सर्टिफिकेट दिया है। इसके बाद उनके ओबीसी क्रीमी लेयर के सर्टिफिकेट पर भी सवाल खड़े हुए थे। पिछले दिनों गन लहराने के मामले में पूजा खेडकर की मां के खिलाफ एफआईआर हुई है। उनकी मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
पूजा ने लगाये यौन उत्पीड़न के आरोप
साल 2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोक दिये जाने के बाद उन्होंने पुणे के डीएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पूजा खेडकर ने डीएम सुहास दिवसे के खिलाफ पुणे के थाने में शिकायत दी। पूजा खेडकर को मसूरी से प्रशिक्षु आईएएस के तौर पर पुणे में तैनात किया गया था। यहां उन पर वीआईपी नंबर प्लेट, प्राइवेट गाड़ी पर बत्ती और केबिन कब्जा करने के आरोप लगे थे। इसके बाद पूजा खेडकर का तबादला वाशिम कर दिया गया था। अब पूजा खेडकर की तरफ से पुणे पुलिस को उत्पीड़न की शिकायत दी गई है।

Related posts

राजस्थानः पुलिस अधीनस्थ सेवाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, पेंशनर्स को मिलेगा 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता

Clearnews

कौन हैं Haldwani हिंसा की परतें खोल कर देने वाली डीएम वंदना सिंह चौहान..?

Clearnews

नैनवां में अस्पताल के बाहर बैंच पर प्रसव का मामला: वरिष्ठ चिकित्सक एवं एनएनएम तत्काल प्रभाव से निलंबित, पीएमओ को हटाया, अन्य नर्सिंग स्टाफ को 17 सीसीए के तहत नोटिस

Clearnews