जयपुर

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

जयपुर।  राजस्थान के महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने पुलिस के अमर शहीदों की याद में आज बुधवार को प्रातः 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  महानिदेशक पुलिस द्वारा 1 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किये जाने के बाद ’’लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई गई ।   पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं आरएसी चतुर्थ व पांचवी बटालियन की टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। 

पुष्पचक्र अर्पित किए गए

सेवानिवृत महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग,  एडीजी मुख्यालय भूपेंद्र दक, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी  मदनसिंह  आइबी निदेशक के सी मीणा सीबीआई के विवेक प्रियदर्शी , आरपीए निदेशक राजीव शर्मा एवं कमिश्नर पुलिस आनंद श्रीवास्तव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर महानिदेशक जेल राजीव दासोत, महानिदेशक एसीबी बीएल सोनी, अतिरिक्त महानदेशक सौरभ श्रीवास्तव, श्रीनिवास राव जंगा, संजय अग्रवाल, दिनेश एनएम, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव  सहित पुलिस अधिकारी गण एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related posts

कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार के नए दिशा-निर्देश, शनिवार-इतवार को होगा पूर्ण वीकेंड कर्फ्यू

admin

यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे राजस्थान के 17 विद्यार्थी अपने गंतव्य के लिए रवाना

admin

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin