जयपुर

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

जयपुर।  राजस्थान के महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने पुलिस के अमर शहीदों की याद में आज बुधवार को प्रातः 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  महानिदेशक पुलिस द्वारा 1 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किये जाने के बाद ’’लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई गई ।   पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं आरएसी चतुर्थ व पांचवी बटालियन की टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। 

पुष्पचक्र अर्पित किए गए

सेवानिवृत महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग,  एडीजी मुख्यालय भूपेंद्र दक, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी  मदनसिंह  आइबी निदेशक के सी मीणा सीबीआई के विवेक प्रियदर्शी , आरपीए निदेशक राजीव शर्मा एवं कमिश्नर पुलिस आनंद श्रीवास्तव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर महानिदेशक जेल राजीव दासोत, महानिदेशक एसीबी बीएल सोनी, अतिरिक्त महानदेशक सौरभ श्रीवास्तव, श्रीनिवास राव जंगा, संजय अग्रवाल, दिनेश एनएम, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव  सहित पुलिस अधिकारी गण एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related posts

राजस्थानः मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एलान, नहीं होगा जयपुर का बंटवारा

Clearnews

मेरा इस्तीफा तो परमानेंट तरीके से सोनिया के पास, मुख्यमंत्री बदलने की बात नहीं आनी चाहिए, बदलेगा तो भनक नहीं लगेगी : गहलोत

admin

पीएम मोदी ने बाड़मेर रैली से दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब..कहा कि संविधान ही हमारे लिए गीता, रामायण, बाइबिल और कुरानःपीएम मोदी

Clearnews