जयपुरताज़ा समाचार

हथियारों की नोक पर मार्बल व्यापारी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में हरमाड़ा रोड स्थित ऑफिस में बैठे मार्बल व्यापारी से हथियारों की नोक पर हुई वारदात में थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा दो मुख्य आरोपियों सूरज चौधरी पुत्र रामलाल (26) निवासी दाधीच कॉलोनी थाना गांधीनगर एवं लोकेंद्र उर्फ लोकेश राजपूत पुत्र गजराज सिंह (26) निवासी गुर्जरों का मोहल्ला थाना मदनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे घटना में प्रयुक्त वाहन, हथियार एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

     अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 2 मई को न्यू रेलवे स्टेशन रोड मदनगंज किशनगढ़ निवासी मार्बल व्यवसाई कपिल बाफना ने कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी वृंदावन नगर के साथ आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वे दोनों हरमाड़ा रोड स्थित ऑफिस में काम कर रहे थे। रात करीब 8:15 बजे तीन नकाबपोश चाकू, तलवार व रिवॉल्वर नुमा हथियार लेकर अंदर आए और जान से मारने की धमकी देकर करीब 23000 रुपये लूट कर बाहर से आफिस का शटर बन्द कर फरार हो गए।

     इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व सीओ मनीष शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी शंभू सिंह शेखावत के नेतृत्व में थाना गांधीनगर से टीम गठित की गई। गठित टीम ने वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुलजिमों का डेटाबेस तैयार कर सभी से पूछताछ की। घटना का निरीक्षण कर मार्बल एरिया के लगभग 300 सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। घटना में प्रयुक्त वाहन के रूट, , मुखबिरों से प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शरीक मुख्य आरोपी सूरज चौधरी और लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में एक आरोपी हेमंत सैनी को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी सूरज चौधरी के विरुद्ध पूर्व में लूट बलात्कार जुआ का प्रकरण दर्ज होकर कोर्ट में चालान पेश किया गया है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

admin

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित

admin

राजस्थान के राज्यपाल (Rajasthan Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra’s Book) की पुस्तक ‘संविधान, संस्कृति और राष्ट्र’ का उपराष्ट्रपति (Vice President) ने किया लोकार्पण (released)

admin