जयपुर

हनुमानगढ़ में 84 हजार रुपये (84 thousand rupees) के नकली नोटों (fake currency notes) के साथ दो गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से गुरुवार को नकली नोट बना सप्लाई करने निकले बाइक पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार (arrested) किया है जिनके पास से 84 हजार रुपए (84 thousand rupees) के नकली नोट (fake currency notes) बरामद किए गए। प्रारम्भिक पूछताछ में इन्होंने रंगीन प्रिंटर से नकली नोट करेंसी बनाना स्वीकार किया है।

हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया की आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी नरेश गेरा व उनकी टीम ने डीएसटी के सहयोग से थाना इलाके में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर थानाधिकारी नरेश गेरा के नेतृत्व में जंक्शन थाना पुलिस व डीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक बाईक पर सवार दो युवकों कुलदीप सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र कुलवन्त सिंह (22) निवासी अमरपुरा जालू खाट एवं शिवप्रकाश उर्फ शिवू पुत्र महावीर प्रसाद पूनिया (30) निवासी शाहपीनी थाना संगरिया को रोक तलाशी में 84 हजार 200 रूपये के नकली नोट बरामद किए। नकली नोट पांच सौ व दो हजार रुपए के है। अब पुलिस उनसे इनके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।

Related posts

राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 :- सोमवार से शुक्रवार आमजन (सुबह 5 से शाम 5 बजे तक) को बाहर निकलने, विभिन्न दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान, मिठाई व बेकरी की दुकानें (सुबह 6 से शाम 4 बजे तक) खोलने और राशन दुकानों को बिना अवकाश खोलने की अनुमति

admin

राष्ट्रपति ने सहरिया और कथौड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से किया संवाद

admin

फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगा विशेष अवकाश

admin