दुर्घटना

एक ही दिन में वायुसेना के दो विमान हादसे: बागडोगरा में एएन-32 की क्रैश लैंडिंग, अंबाला में जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक परिवहन विमान एएन-32 शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में क्रैश लैंडिंग कर गया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। विमान के सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, और विमान को स्थल से हटाने की प्रक्रिया जारी है।
वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, “बागडोगरा हवाई अड्डे पर आज एएन-32 परिवहन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। विमान को स्थान से हटाने का काम चल रहा है। विमान के सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।”
इसी दिन वायुसेना का एक और विमान हादसा हुआ, जब हरियाणा के अंबाला जिले में एक जगुआर लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान के गिरने से पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
IAF अधिकारियों के अनुसार, जगुआर विमान ने दोपहर में अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण लगभग 3:45 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पायलट ने आबादी वाले इलाके से दूर विमान को मोड़कर खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
IAF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, “वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाकर सुरक्षित बाहर निकलने का निर्णय लिया।”
इन दोनों घटनाओं के कारणों की जांच के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

Related posts

हाथरस में हादसा: तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे 15 लोगों की मौत

Clearnews

महान कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन

Clearnews

मसाजर चेयर से आग: जयपुर में दंपती जिंदा जले

Clearnews