क्राइम न्यूज़झालावाड़

डीएसटी और थाना डग की बड़ी कार्रवाई.. कार में 4 किलो 100 ग्राम अफीम ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़ में डीएसटी और थाना डग पुलिस की टीम ने सोमवार को नाकाबंदी में बड़ी कार्रवाई कर स्विफ्ट कार सवार तस्कर गांव छान थाना डग निवासी राकेश कुमार महाजन पुत्र नरेंद्र कुमार (30) और रमेश लाल दर्जी पुत्र प्रभुलाल (52) को गिरफ्तार कर 4 किलो 100 ग्राम अफीम और बिक्री रकम 37000 रुपए बरामद किये है।
झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एएसपी चिरंजीलाल मीणा और सीओ गंगधार प्रेम कुमार के सुपर विजन में सोमवार को एसएचओ डग अमरनाथ जोगी व डीएसटी प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा घाटी डोबड़ा रोड पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार रोका गया। कार सवार व्यक्ति राकेश कुमार और रमेश लाल के पास 4 किलो 100 ग्राम अफीम, नापतोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा और बिक्री रकम 37000 मिले। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई एसएचओ गंगधार द्वारा की जा रही है।

Related posts

धड़ाधड़ गिरने लगे विदेश में खालिस्तानी आतंकियों के विकेट…अब पन्नू भी घुसा बिल में

Clearnews

मोबाइल छीनने वाले को चलती ट्रेन से लटका कर मारते रहे यात्री, देखें वायरल वीडियो

Clearnews

राजस्थान हाई कोर्ट के जयपुर परिसर स्थित सभी कैंटीन का औचक निरीक्षण, बिना फूड लाइसेंस के चल रही थीं

Clearnews