उदयपुरक्राइम न्यूज़

उदयपुर में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अयान शेख ने सहपाठी देवराज को चाकू घोंपकर घायल किया, शहर में तनाव..गुस्साई भीड़ ने वाहन फूंके

राजस्थान के उदयपुर शहर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार, 16 अगस्त को यहां एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा के अलग-अलग समुदाय के दो विद्यार्थियों के बीच हुई लड़ाई में एक विद्यार्थी ने दूसरे ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल विद्यार्थी देवराज के समर्थन में हिदू संगठनों के लोग अस्पताल के बाहर एकत्र हो गये। फिर पूरे शहर में जल्द ही खबर फैल गयी और इसके बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी, जिसके बाद प्रशासन को धारा 163 लागू करनी पड़ी है। फिलहार जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया है ताकि अफवाहों पर विराम लग सके।


उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो विद्यार्थियों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इस दौरान एक विद्यार्थी अयान शेख ने हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले अपने सहपाठी देवराज पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के बाद आरोपी अयान मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर, गंभीर रूप से घायल विद्यार्थी देवराज को तुरंत महाराणा भोपाल सार्वजनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई। इसके बाद नाबालिग आरोपी अयान को हिसारत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती घायल छात्र हिंदू समुदाय का है, जबकि आरोपी मुस्लिम समुदाय का है। घटना के तुरंत बाद हिंदू समुदाय के लोग शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन किया।
गुस्साई भीड़ ने कारों को फूंका, आरोपी छात्र गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उमेश ओझा ने बताया कि घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पथराव किया। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया, ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया, ‘घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।
हमले के पीछे की वजह खोजने में जुटी पुलिस
घटना के बाद बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौके पर जमा हो गए। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल के बाहर तैनात है। एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, छात्र ने हमला क्यों किया, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया है। घायल छात्र को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शुरुआती जांच में दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है।’
खेरवाड़ा नगर का बाजार बंद और प्रदर्शन
उदयपुर में हुई घटना को लेकर खेरवाड़ा नगर का बाजार बंद करने का आह्वान किया गया। संगठनों की ओर से बाजार को बंद करवाया गया। बाजार बंद कर व्यापारियों ने भी रोष जताया है। व्यापारियों व विभिन्न संगठनो ने बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर घटना की निंदा की।

Related posts

राजस्थान में महीने के प्रथम बुधवार (First Wednesday) को मनाया जाएगा ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (Cyber Awareness Day)

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न ने उदयपुर में प्रताप स्मारक स्थल पर युद्धक टैंक टी-55 का किया अनावरण

Clearnews

70 साल का मौलाना बच्ची से रेप करते पकड़ा गया

Clearnews