इस बार उदयपुर शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में 101 हलवाइयों ने करीब एक लाख लोगों के लिए भोजन प्रसादी तैयार की। बजरंग बली के लिए 56 भोग बनाए गए।
हनुमान जयंती पर उदयपुर के मंदिरों में भी भक्तों का मेला लगा रहा। यहां का मंशापूर्ण हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध है। यहां बजरंगबली को 551 मीटर की विशाल मेवाड़ी पगड़ी पहनायी गई। मेवाड़ में पगड़ी सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। इसलिए हनुमान जी को यह खास पाग धराई जाती है।
उदयपुर शहर में हनुमान जयंती के मौके पर पहले इस विशाल पगड़ी की शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। उसके बाद भगवान को यह पगड़ी पहनाई गई।
एक परिवार बनाता है पगड़ी
मंशापूर्ण हनुमान जी के लिए यह खास पगड़ी उदयपुर के राव जी के हाटा स्थित मेवाड़ी शाही पगड़ी की ओर से तैयार की जाती है। पगड़ी तैयार करने वाले दौलत सेन ने बताया कि हर वर्ष हनुमान मंदिर समिति की ओर से निश्चित किया जाता है कि किस तरह की पगड़ी तैयार की जाए। इसके बाद पगड़ी तैयार की जाती है।
पगड़ी के नाम है विश्व रिकॉर्ड
इससे पहले करीब 2 हजार मीटर की पगड़ी भी तैयार की गई। इसका विश्व रिकॉर्ड भी बना था। इसके बाद करीब 3 किलोमीटर लंबे कपड़े से पगड़ी बनायी गई। इस बार हनुमान जी के लिए करीब 550 मीटर की पगड़ी तैयार हुई।
101 हलवाई, एक लाख लोगों के लिए प्रसाद
इस बार उदयपुर शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में करीब 15 दिन पहले ही कारीगर भगवान के लिए 56 भोग और महाप्रसादी के लिए भोजन बनाने में जुट गए थे। यहां 101 हलवाइयों ने करीब एक लाख लोगों के लिए भोजन प्रसादी तैयार की। बजरंग बली के लिए 56 भोग बनाए गए।
You can share this post!