जयपुरताज़ा समाचार

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

अब तक राजनीति से दूर रहे उदयपुर राजघराने (royal family) को राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में जल्दी ही शिरकत करते देखा जा सकता है। वहां राजनीति के नये समीकरण बनते दिख रहे हैं। मेवाड़ के पूर्व राज परिवार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से निकटता बढ़ने लगी है। इसकी बानगी हाल ही में तब देखने को मिली जब राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh)  से मुलाकात की।

पूनियां स्वयं अपनी और लक्ष्यराज की मुलाकात की फोटो को ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक आधे घण्टे से अधिक समय तक दोनों के बीच हुई मंत्रणा हुई। हालांकि दोनों के बीच बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है।

उल्लेखनीय है कि  कुछ दिन पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। इसके अलावा लक्ष्यराज सिंह पिछले दिनों प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में भी भाग लिया था।

Related posts

6 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ नागरिक स्वागत व अभिनंदन

admin

घरेलू (Domestic) सोलर रूफ टॉप संयंत्रों (Solar Roof top Energy Plants) की स्थापना पर 31 अगस्त तक अनुदान (Subsidy)

admin

प्रदेश की 30 जिला स्तरीय पेयजल जांच प्रयोगशालाओं (drinking water testing laboratories) को मिला ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’

admin