जयपुरताज़ा समाचार

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

अब तक राजनीति से दूर रहे उदयपुर राजघराने (royal family) को राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में जल्दी ही शिरकत करते देखा जा सकता है। वहां राजनीति के नये समीकरण बनते दिख रहे हैं। मेवाड़ के पूर्व राज परिवार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से निकटता बढ़ने लगी है। इसकी बानगी हाल ही में तब देखने को मिली जब राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh)  से मुलाकात की।

पूनियां स्वयं अपनी और लक्ष्यराज की मुलाकात की फोटो को ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक आधे घण्टे से अधिक समय तक दोनों के बीच हुई मंत्रणा हुई। हालांकि दोनों के बीच बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है।

उल्लेखनीय है कि  कुछ दिन पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। इसके अलावा लक्ष्यराज सिंह पिछले दिनों प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में भी भाग लिया था।

Related posts

Rajasthan: बिना परीक्षा सफाई कर्मचारियों के तौर पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 23820 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

Clearnews

कोटा में 22 कार्यस्थलों पर श्रमिकों (labours) को मिल रहा नि:शुल्क भोजन (Free food), धारीवाल ने कहा शहर में कोई भी श्रमिक बेरोजगार नहीं रहेगा, भूखा नहीं सोयेगा

admin

Rajasthan: पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार करने के लिए गठित समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

Clearnews