जयपुरताज़ा समाचार

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

अब तक राजनीति से दूर रहे उदयपुर राजघराने (royal family) को राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में जल्दी ही शिरकत करते देखा जा सकता है। वहां राजनीति के नये समीकरण बनते दिख रहे हैं। मेवाड़ के पूर्व राज परिवार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से निकटता बढ़ने लगी है। इसकी बानगी हाल ही में तब देखने को मिली जब राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh)  से मुलाकात की।

पूनियां स्वयं अपनी और लक्ष्यराज की मुलाकात की फोटो को ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक आधे घण्टे से अधिक समय तक दोनों के बीच हुई मंत्रणा हुई। हालांकि दोनों के बीच बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल सका है।

उल्लेखनीय है कि  कुछ दिन पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। इसके अलावा लक्ष्यराज सिंह पिछले दिनों प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में भी भाग लिया था।

Related posts

राजस्थान में अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिए बनेगा जियो मेंपिंग आधारित डेटा बैंक, प्रदेश में 14.5 गीगावाट क्षमता विकसित

admin

स्कूल खोले जाने को लेकर डोटासरा की घोषणा को राजस्थान सरकार ने एक ही दिन में पलटा, अब शिक्षण संस्थाओं (Educational Institutions) को खोलने की तिथि और एसओपी के लिए 5 मंत्रियों (5 ministers) की समिति गठित

admin

आरपीएससीः जारी हुआ प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन

Clearnews