मनोरंजन जगतरायपुर

गायक-एंकर आदित्य नारायण ने गुस्से में फैन का मोबाइल छीन कर फेंका..देखें वीडियो

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। आदित्य का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक प्रशंसक का फोन छीनकर फेंक देने के पहले उसके साथ दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है। आदित्य का वीडियो वायरल होने के बाद, नेटिज़न्स ने गायक और उनके ‘असभ्य’ हावभाव के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया। आदित्य के ट्रोल होने के बाद अब उनके मैनेजर ने सफाई पेश की है।
आदित्य छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कॉलेज में अपने कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म कर रहे थे।वायरल वीडियो में, आदित्य को शाहरुख खान की फिल्म डॉन के गाने आज की रात पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है, जब वह अपना आपा खोते नजर आए। इसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखने से पहले प्रशंसक का फोन छीन लिया , उसके हाथ पर अपने माइक से मारते हैं और फिर उसके मोबाइल को भीड़ में दूर फेंक देते हैं।


गायक के इस बर्ताव से न सिर्फ कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शक हैरान रह गए बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनके प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। आलोचना होने के बाद अब इवेंट मैनेजर ने सफाई दी है और बताया है कि वह शख्स कॉलेज स्टूडेंट नहीं था। मैनेजर ने दावा किया कि वह बार-बार सिंगर के पैर खींच रहा था, जिसके बाद आदित्य नारायण Aditya Narayan ने अपना आपा खो दिया। इवेंट मैनेजर ने बताया, ‘वह लड़का कॉलेज का स्टूडेंट भी नहीं था, वह कॉलेज के बाहर का कोई व्यक्ति होगा। वह लगातार आदित्य के पैर खींच रहा था।इससे सिंगर बहुत परेशान हो गया था। उस आदमी ने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर भी पटक दिया था। उसके बाद ही सिंगर ने अपना आपा खो दिया।
इवेंट मैनेजर ने आदित्य के कॉन्सर्ट का बताया सच
मीडिया को दिए इंटरव्यू में मैनेजर ने दर्शन रावल का भी जिक्र किया। कहा, ‘यहां तक कि दर्शन रावल ने भी ऐसे कॉलेज में कॉन्सर्ट करना बंद कर दिया है क्योंकि इस तरह की हरकतें हर शहर में होती रहती हैं। लोग हर चीज के पीछे का सच नहीं जानते। सिर्फ एक तरफा देखा जाता है। वीडियो में अगर आप देखेंगे तो वह शख्स आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को लगातार मार रहा था और खींच रहा था। अगर वह गिर जाता तो क्या होता? अगर ये लड़का सही होता तो आगे आकर कॉलेज अथॉरिटी को बताता कि उसके साथ ऐसा हुआ है। मैं कई सालों से कॉलेज से जुड़ा हूं और उन्होंने इससे पहले कभी इतना अच्छा कॉन्सर्ट नहीं किया था। आदित्य ने खुद ऐसा कहा है। ’
उन्होंने इस स्टूडेंट के साथ 200 सेल्फी ली होंगी। इस घटना के अलावा पूरा कॉन्सर्ट अच्छे से चला। इस घटना के बाद भी दो घंटे तक शो चला था और अगर आदित्य नारायण गलत होता और वो स्टूडेंट सही, तो वह आगे आता और अपना पक्ष रखता।

Related posts

एक-एक लाख के तीन इनामी माओवादियों के साथ 35 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Clearnews

महादेव सट्टेबाजी ऐप सहित 22 गैरकानूनी ऐप और वेबसाइट किए गए ब्लॉक

Clearnews

महादेव एप मामला: ईडी के छापे में ड्राइवर के घर से मिला इतना कैश कि गिनना संभव नहीं

Clearnews