दिल्लीराजनीति

देश में लागू हुआ सीएए, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

भारत की केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए की अधिसूचना जारी कर दी है। सोमवार शाम को गृह मंत्रालय ने CAA की अधिसूचना जारी की। इसके मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। विशेषतौर पर नागरिक संशोधन कानून (सीएए) लागू, दिल्ली के शाहीन बाग में पुलिस ने एहतियातन फ्लैग मार्च किया। इसके अनुसार CAA पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता दी जाएगी।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आया है। मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा कदम उठाया।सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) की अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी कर दी है। सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। सरकार की तरफ से बताया दिया कि कोविड महामारी की वजह से इसे लागू करने में देर हुई है।
गौरतलब है कि CAA को दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका है क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाना बाकी था।

Related posts

नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सपाट बंद हुआ बाजार; एचडीएफसी बैंक निफ्टी में सबसे ऊपर

Clearnews

वंदे भारत को खरोंच भी आई तो खैर नहीं…! पथराव करने वाले बच नहीं पाएंगे, हो जाएंगे कैप्चर

Clearnews

दिल्ली बनेगा खालिस्तान… मेट्रो स्टेशन पर भारत विरोधी नारे, पुलिस अलर्ट.. स्पेशल सेल ने की गिरफ्तारी

Clearnews