दुर्घटनामुम्बई

उभरते तेलुगु कोरियोग्राफर चैतन्य की आत्महत्या से स्तब्ध है दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के उभरते हुए कोरियोग्राफर ने ख़ुदकुशी कर सबको हैरत में डाल दिया। लोकप्रिय तेलुगू डांस शो ‘धी’ में नजर आने वाले डांस कोरियोग्राफर चैतन्य ने 30 अप्रैल को मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुदकुशी की वजह बताते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके फैन्स और करीबियों को यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं। अपने मां-बाप और दोस्तों से माफी मांगते हुए चैतन्य ने बताया कि कर्ज न चुका पाने की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
दोस्तों से मांगी माफी
वायरल वीडियो में चैतन्य बोल रहे हैं, मेरी मां, डैड और बहन ने मेरी बहुत केयर की और यह सुनिश्चित किया कि मुझे कोई दिक्कत न हो। मैं अपने दोस्तों से माफी मांगना चाहता हूं। मैंने कई लोगों को परेशान किया है। उन सभी से माफी।
पैसों के मामले में नहीं रहा भरोसा ‘
चैतन्य आगे बोलते हैं, पैसे के मामले में मैं भरोसा खो चुका हूं। लोन लेने वाले के अंदर इतनी क्षमता होनी चाहिए कि वह चुका सके। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया। इस वक्त मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है। मैं अपने लोन से जुड़ी समस्या नहीं झेल पा रहा हूं।
प्रशंसकों में दुख की लहर
डांस कोरियोग्राफर चैतन्य के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही उनके प्रशंसकों में दुख की लहर है। सभी उनके निधन पर दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, आत्महत्या करना समाधान नहीं है। आप इतने टैलेंटेड थे आपने ऐसा क्यों कर लिया। आत्महत्या करने के लिए भी बहुत हिम्मत चाहिए। आप इसी हिम्मत से अपनी समस्याएं सुलझा सकते थे। चैतन्य की क्लिप शेयर करके भी कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Related posts

हाथरस में हादसा: तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे 15 लोगों की मौत

Clearnews

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं मम्मी-पापा? घर में आने वाला है नन्हा सदस्य

Clearnews

एक अभिनेत्री के चक्कर में नपे 3 आईपीएस अधिकारी

Clearnews