कारोबारदिल्ली

यूपीआई के लिमिट में फिर से आरबीआई ने किया बदलाव

इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल स्थानों पर रहने वाले लोग अब यूपीआई लाइट वॉलेट के माध्यम से 500 रुपये तक की ऑफलाइन भुगतान कर सकेंगे। यहां यूपीआई लाइट का अर्थ है ऐसा वॉलेट, जिसे आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां यूपीआई लाइट का अर्थ है ऐसा वॉलेट, जिसे आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसके लिए गुरुवार को यूपीआई लाइट वॉलेट के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। हालांकि, किसी भी भुगतान मंच पर इस सुविधा के माध्यम से एक दिन में कुल 2,000 रुपये तक ही लेनदेन किया जा सकता है। आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने के लिए अपने नवीनतम परिपत्र में कहा है कि छोटे मूल्य के लेनदेन को बढ़ाने के लिए ऑफलाइन भुगतान की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।

Related posts

Koningsgezin gratorama? Gokhuis Waarschijnlijk?

admin

Ats melbourne 2023 tennis Football Picks

admin

15 अगस्त 1947 की आधी रात को ही क्यों मिली थी भारत को आजादी ?

admin