कारोबारदिल्ली

यूपीआई के लिमिट में फिर से आरबीआई ने किया बदलाव

इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल स्थानों पर रहने वाले लोग अब यूपीआई लाइट वॉलेट के माध्यम से 500 रुपये तक की ऑफलाइन भुगतान कर सकेंगे। यहां यूपीआई लाइट का अर्थ है ऐसा वॉलेट, जिसे आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां यूपीआई लाइट का अर्थ है ऐसा वॉलेट, जिसे आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसके लिए गुरुवार को यूपीआई लाइट वॉलेट के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। हालांकि, किसी भी भुगतान मंच पर इस सुविधा के माध्यम से एक दिन में कुल 2,000 रुपये तक ही लेनदेन किया जा सकता है। आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने के लिए अपने नवीनतम परिपत्र में कहा है कि छोटे मूल्य के लेनदेन को बढ़ाने के लिए ऑफलाइन भुगतान की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।

Related posts

Kansspelbelastin Voldoen scratchmania vip

admin

Kansspelbelastin Voldoen scratchmania vip

admin

कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा तिहाड़ , 15 दिन की न्यायिक हिरासत

Clearnews