क्राइम न्यूज़जयपुर

कैसे-कैसे तेजस्वी लोग हैं यहां..पति ने एफआईआर दर्ज कराई कि तलाकशुदा महिला कोटे से आईएएस बनने की चाहत में युवती ने की शादी और शादी की पहली ही सालगिरह पर मांगा तलाक..पर ऐसा कोटा तो होता ही नहीं..!

परीक्षा पास करने के लिए कभी नकल तो कभी डमी अभ्यर्थी का सहारा लेने के किस्से सामने आते हैं। अब जयपुर में एक नया मामला आया है। एक युवती ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए न केवल शादी की बल्कि एक साल बाद शादी की सालगिरह पर इसलिए तलाक मांग लिया क्योंकि उसे तलाकशुदा कोटे के तहत आईएएस बनना था। इस तरह की एक रिपोर्ट जयपुर के करधनी थाने में दर्ज करवाई गयी है। रिपोर्ट दर्ज करवाते समय युवती के पति को यह ध्यान नहीं रहा कि यूपीएससी की परीक्षा में तलाकशुदा महिला के लिए शायद कोई कोटा ही नहीं है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसा युवती कुशाग्र बुद्धि की और पढ़ने में होशियार थी। वह जयपुर में रहकर इसकी तैयारी करने लगी। पति ने शिकायत की है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उसे यह बात सूझी कि वह तलाक कोटे से नौकरी हासिल कर सकती है। अपने प्लान के तहत उसने अपने एक दोस्त के साथ शादी रचाई और शादी की पहली ही सालगिरह पर तलाक मांग लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए युवती के पति ने कथित तौर पर यूपीएससी की तैयारी कर रही अपनी पत्नी के विरुद्ध जयपुर के करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कराने वाला युवक जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि उसकी पत्नी प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है। वर्ष 2013 में दोनों की मुलाकात हुई थी और 2016 में जब युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने जयपुर आई तो दोनों में नजदीकियां बढ़ गयीं। कुछ साल तक दोनों आपसी सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में रहे। बाद में वर्ष 2023 में युवक-युवती ने शादी रचा ली। शादी को एक साल पूरा होने पर युवक यानी पति बहुत खुश था और वह खुशी के इस मौके को सेलिब्रेट करना चाहता था। वह अपनी पत्नी के पास गया तो पत्नी को बधाई दी तो पत्नी ने चौंकाते हुए युवक से तलाक मांग लिया।
शादी ही तलाक के लिए की
रिपोर्ट के अनुसार आश्चर्चयचकित पति ने जब अपनी पत्नी से तलाक की वजह पूछी तो वह हैरान रह गया। पत्नी पति से बोली कि वह यूपीएससी की सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। अब वह तलाक लेकर तलाकशुदा कोटे से एग्जाम क्रैक करके सिलेक्शन चाहती है। एफआईआर में बताया गया है कि यह सुनकर उसकी पत्नी ने यह भी कहा कि उसने तो तलाक लेने के लिए ही शादी रचाई थी। तलाकशुदा कोटे से आईएएस बनने का सपना लेकर ही उसने शादी की थी। पत्नी ने पति को यह भी धमकी दी कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो वह दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देगी।
एफआईआर में कहा गया है कि इन परिस्थितियों में पीड़ित पति ने बताया, शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी यूपीएससी की तैयारी करने का बहाना बनाकर प्रतापगढ़ चली गई थी। तैयारी के चलते उसने मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया था। पति को लगा कि मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर उसकी पत्नी गंभीर रूप से तैयारी कर रही है। पति को यह आभास ही नहीं हुआ कि जिस पत्नी पर वह इतना भरोसा कर रहा है, वह तो उसके साथ केवल खेल खेलने लगी है। अब पीड़ित पति ने पुलिस की शरण ली है और करधनी थाने में पत्नी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

सूरतगढ़ थर्मल की 660 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल इकाई 8 तथा 250 मेगावाट की इकाई 4 से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ

admin

भर्ती होंगे 195 ईसीजी टेक्नीशियन

admin

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin