आर्थिकदिल्ली

अगले साल भारत में टेस्ला की हो सकती है एंट्री, डील फाइनल स्टेज पर

अमेरिका की ईवी कंपनी टेस्ला इंक को भारत अगले साल से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को इंपोर्ट करने और दो साल की अवधि के भीतर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की अनुमति देगा। जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक की अगले साल भारत में एंट्री हो सकती है। भारत के साथ टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री कॉन्ट्रैक्ट की डील आखिरी फेज में है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। इस समझौते के बाद टेस्ला अगले साल से भारत में इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग के लिए फैक्ट्री लगा सकेगी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि अगले साल जनवरी में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में इसका ऐलान हो सकता है। फैक्ट्री सेटअप के लिए गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम पर चर्चा चल रही है। क्योंकि इन राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और एक्सपोर्ट के लिए अच्छा इको सिस्टम है। वहीं, बीते दिनों एलन मस्क ने भी कहा था कि वो अगले साल भारत आने का प्लान कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला प्लांट सेटअप करने के लिए 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,000 करोड़) के शुरुआती इन्वेस्टमेंट पर सहमति जता सकती है। साथ ही, भारतीय कंपनियों से करीब 15 बिलियन डॉलर (1.2 लाख करोड़) के ऑटो पार्ट्स खरीदने का टारगेट रखा जा सकता है। कंपनी कुछ बैटरियों का निर्माण भारत में करेगी, ताकि लागत को कम किया जा सके। जानकारों ने बताया कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। योजनाओं में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।
मस्क का 2024 में भारत आने का है प्लान
इसी साल जून में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में बड़े इन्वेस्टमेंट की बात कही थी। उन्होंने 2024 में भारत आने की बात भी दोहराई थी। फिलहाल भारत के भारी उद्योग मंत्रालय ने मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्हीकल मार्केट
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्हीकल मार्केट है। फिलहाल ईवी मार्केट ने उतनी तेजी नहीं पकड़ी है, ब्लूमबर्ग के मुताबिक कुल व्हीकल में ईवी की संख्या सिर्फ 1.3 फीसदी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ऊंची कीमत और चार्जिंग स्टेशन की कमी बड़ी रुकावट बन रही हैं। हालांकि, ईवी इंफ्रा को डेवलप करने की तेज कोशिशें हो रही हैं।
मस्क ने की थी ज्यादा इंपोर्ट टैक्स की आलोचना
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और बहुत ज्यादा इंपोर्ट टैक्स के लिए भारत की आलोचना की थी। इसके चलते टेस्ला बाहर से लाकर कार भारत में नहीं बेच पा रहा है। जवाब में भारत ने टेस्ला और मस्क को चीन से कार लाकर ना बेचने की सलाह देते हुए लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया था। भारत अब उन इंटरनेशनल ईवी मैन्युफैक्चरर्स के लिए इंपोर्ट टैक्स कम करने की योजना बना रहा है, जो भविष्य में भारत में उत्पादन की योजना रखते हैं।
पीयूष गोयल ने टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी का किया था दौरा
हाल ही में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी का दौरा किया था। हालांकि, इस दौरान वहां एलन मस्क मौजूद नहीं थे।

Related posts

वर्ल्ड कप से पहले लाॅन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, देखें पहली झलक…

Clearnews

राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को ‘ कम्प्लीटली सेक्युलर पार्टी ‘ कहने पर घमासान, कांग्रेसी प्रवक्ता अब दे रहे हैं सफाई

Clearnews

टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम का भारत में भव्य स्वागत, पीएम मोदी ने मुलाकात कर दी बधाई

Clearnews