क्राइमवाशिंगटन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भाषण के दौरान चली गोलियां, बाल-बाल बचे..सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को किया ढेर

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में वे बाल-बाल बच गये और बाद स्वयं उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें मामलू चोटआई है, वे स्वस्थ हैं। ट्रंप पर यह हमला तब हुआ जव वे सिल्वेनिया में भाषण दे रहे थे। भाषण के दौरान उन पर दो हमलावरों ने गोलियां चलाई। गोलियां चलने के साथ ही वे नीचे झुक गये और बच गये। गोलियों की आवाज सुनकर उनको सुरक्षा अधिकारियों ने घेर लिया लेकिन वे उठे और हवा में मुट्ठी लहराते हुए मंच पर दिखे। इस दौरान उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। खून से सने चेहरे के साथ हवा में मुट्ठी लहराते ट्रंप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावर की पहचान बेथेल पार्क (पेंसिल्वेनिया) के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स रूप में हुई है। इसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है। बेथेल पार्क बटलर से लगभग 40 मील दक्षिण में स्थित है। घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है। इसी हथियार से क्रुक्स ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। इसके बाद यूएस सीक्रेट सर्विस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर के सिर में गोली लगी और वह मौके पर ही मर गया।
ट्रंप पर यह हमला तब हुआ जब ट्रंप मंच पर भाषण दे रहे थे, उस समय बंदूकधारी करीब 120 मीटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा हुआ था। उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की। ट्रंप का ओपन-एयर कैम्पेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था। यह इतना ओपन स्पेस था कि स्नाइपर को निशाना साधने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह अपने स्थान से पूर्व राष्ट्रपति को बिना किसी बाधा के देख पाने में सक्षम था। जिस जगह ट्रंप खड़े होकर स्पीच दे रहे थे, ठीक उसके पीछे एक और स्ट्रक्चर (किसी कंपनी के गोदाम की तरह का) था, जिस पर यूएस सीक्रेट सर्विस की काउंटर-स्नाइपर टीम तैनात थी।
हमलावर के गोली चलाते ही काउंटर-स्नाइपर टीम हरकत में आ गई और करीब 200 मीटर दूर से जवाबी कार्रवाई करते हुए, उसे मार गिराया। जिस इमारत में हमलावर का शव बरामद हुआ, वह एजीआर इंटरनैशनल कंपनी की है। यह कंपनी ग्लास और प्लास्टिक पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए स्वचालित उपकरणों की आपूर्ति करती है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के इस चौंकाने वाली घटना का चुनाव अभियान पर निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा। ट्रंप की हवा में मुट्ठी लहराते हुए तस्वीरों को उनके बेटे एरिक ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘वह फाइटर हैं, जिसकी अमेरिका को जरूरत है।’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी घटना पर चिंता जताई और कहा कि देश में इस तरह की राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप पर हमले के बाद बाइडन के इलेक्शन कैंपेन ने सभी राजनीतिक बयानों को रोक दिया है और जितनी जल्दी हो सके अपने टेलीविजन विज्ञापनों को हटाने के लिए काम कर रहे हैं। वह मान रहे हैं कि इस समय डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होना नुकसान करेगा। ऐसे में वह ट्रंप पर हमले की निंदा करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर सभी ने तुरंत बयान जारी करते हुए हिंसा की निंदा की और इस बात के लिए राहत जताई कि ट्रंप को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
दूसरी ओर ट्रंप के कुछ करीबी सहयोगी और समर्थक हिंसा के लिए बाइडन को दोषी ठहरा रहे हैं। एक रिपब्लिकन नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति बाइडन पर लोगों को ‘हत्या के लिए उकसाने’ का आरोप लगाया है। ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की रेस में शामिल सीनेटर जेडी वेंस ने कहा है कि बाइडन और उनकी टीम की ओर से जिस तरह की ट्रंप विरोधी बयानबाजी हुई, वही इस हमले की वजह बनी। कई दूसरे रिपब्लिकन राजनेता भी ऐसी ही बातें करते हुए बाइडन को घेर रहे हैं। ये दिखाता है कि इस घटना के इर्दगिर्द चुनावी जंग की लाइन खींची जा रही है, आने वाले समय में यह केंद्र में रह सकती है जो चुनाव अभियान को नया मोड़ देगी।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के चुनाव में पछाड़ा, जनवरी में संभालेंगे पद

Clearnews

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

ट्रंप और बाइडेन के बीच बहस में किसकी हुई जीत? जानें, सर्वे में शामिल लोगों ने क्या कहा

Clearnews