जयपुरताज़ा समाचार

उ.प. राजस्थान में लू का कहर जारी, पूर्वी राजस्थान में 12-14 जून के मध्य मानसून पूर्व (Pre Monsoon) की बरसात के कारण मिलेगी गर्मी से राहत

उत्तर पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी और लू का कहर अब भी जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान यह लू की परिस्थिति जारी रहेगी।

राजस्थान क्षेत्र के मौसम विभाग के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 12 जून से उत्तरी भागों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां शुरू होंगी। जिससे तापमान में हल्की गिरावट होने से लू के हालात से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 12 जून से एक बार पुनः प्री मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। चालू माह की 12-14 तारीख को कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में तीव्र थंडरस्टोर्म के साथ अचानक तेज हवाएं लगभग 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं और बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम अभी भी अगले तीन-चार दिन शुष्क बना रहेगा।

Related posts

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

admin

15वीं राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के षष्ठम सत्र (Sixth session) की एक बार फिर बैठक (once again meeting) 9 सितम्बर को

admin

राजस्थानः सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर साल होगी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Clearnews