जयपुरताज़ा समाचार

उ.प. राजस्थान में लू का कहर जारी, पूर्वी राजस्थान में 12-14 जून के मध्य मानसून पूर्व (Pre Monsoon) की बरसात के कारण मिलेगी गर्मी से राहत

उत्तर पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी और लू का कहर अब भी जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान यह लू की परिस्थिति जारी रहेगी।

राजस्थान क्षेत्र के मौसम विभाग के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 12 जून से उत्तरी भागों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां शुरू होंगी। जिससे तापमान में हल्की गिरावट होने से लू के हालात से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 12 जून से एक बार पुनः प्री मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। चालू माह की 12-14 तारीख को कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में तीव्र थंडरस्टोर्म के साथ अचानक तेज हवाएं लगभग 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं और बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम अभी भी अगले तीन-चार दिन शुष्क बना रहेगा।

Related posts

2 साल बाद राजस्थान में लोकायुक्त की नियुक्ति, प्रताप कृष्ण लोहरा बने लोकायुक्त, 7500 लंबित फाइलों से पड़ेगा पाला

admin

जयपुर में आटा व्यापारी के घर हुई डकैती का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

admin

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin