जयपुरताज़ा समाचार

उ.प. राजस्थान में लू का कहर जारी, पूर्वी राजस्थान में 12-14 जून के मध्य मानसून पूर्व (Pre Monsoon) की बरसात के कारण मिलेगी गर्मी से राहत

उत्तर पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी और लू का कहर अब भी जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान यह लू की परिस्थिति जारी रहेगी।

राजस्थान क्षेत्र के मौसम विभाग के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 12 जून से उत्तरी भागों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां शुरू होंगी। जिससे तापमान में हल्की गिरावट होने से लू के हालात से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 12 जून से एक बार पुनः प्री मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। चालू माह की 12-14 तारीख को कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में तीव्र थंडरस्टोर्म के साथ अचानक तेज हवाएं लगभग 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं और बिजली चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम अभी भी अगले तीन-चार दिन शुष्क बना रहेगा।

Related posts

जीएसटी के राजस्व में वृद्धि के लिए ’’मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना-2023’’- योजना 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक की अवधि में जारी हुए बिल एवं इन्वॉइस पर होगी लागू

Clearnews

बैंगलोर (Bangalore) में इन्वेस्टर्स कनेक्ट (Investors Connect) प्रोग्राम, 74 हजार 312 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों (investment proposals) पर हुए हस्ताक्षर (signed)

admin

नगर निगम में ‘धर जा, अर मर जा’ की गूंज

admin