कारोबारजयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी

जयपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा देश में आवश्यक साम्रगी की निर्बाध आपूर्ति के लिए रेलवे द्वारा मालगाड़ियों के संचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मालगाड़ियों की औसत गति 75% बढ़कर अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक 25.90 किलोमीटर प्रति घंटे से 45.40 किलोमीटर प्रति घंटा हुई है।

उत्तर पश्चिम मुख्यालय एवं जयपुर,जोधपुर,अजमेर और बीकानेर मंडलों में बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है । इस यूनिट में परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग,यांत्रिकी विभाग, इंजीनियरिंग विभाग एवं वित् विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातयात प्रबंधक व मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक इन यूनिटों में समन्वयक का कार्य करेंगे ,जिनसे व्यवसायी व उद्दोगपति सीधे सम्पर्क कर सके।

Related posts

चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) डॉ. रघु शर्मा ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल फंक्शन में कहा, ‘संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में राजस्थान ने एक मिसाल कायम की’

admin

रावत स्वीट्स पर इनकम टैक्स की रेड: आय के संबंध में सर्वे करने 4 जगहों पर पहुंची टीमें, जोधपुर में भी हुई कार्रवाई

Clearnews

शेयरों मैं निवेश से पहले कंपनी की सम्पूर्ण जानकारी अनिवार्य

admin