कारोबारजयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी

जयपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा देश में आवश्यक साम्रगी की निर्बाध आपूर्ति के लिए रेलवे द्वारा मालगाड़ियों के संचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मालगाड़ियों की औसत गति 75% बढ़कर अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक 25.90 किलोमीटर प्रति घंटे से 45.40 किलोमीटर प्रति घंटा हुई है।

उत्तर पश्चिम मुख्यालय एवं जयपुर,जोधपुर,अजमेर और बीकानेर मंडलों में बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है । इस यूनिट में परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग,यांत्रिकी विभाग, इंजीनियरिंग विभाग एवं वित् विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातयात प्रबंधक व मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक इन यूनिटों में समन्वयक का कार्य करेंगे ,जिनसे व्यवसायी व उद्दोगपति सीधे सम्पर्क कर सके।

Related posts

Free Revolves No-deposit ️ Awake In wild wolf slot machine order to one hundred Fs For the Indication

admin

That which was the initial Online Dating Site? (A Quick Schedule)

admin

राजस्थान रोड़वेज (Rajasthan roadways) यात्रियों (travellers) का आंकड़ा प्रतिदिन 3.46 लाख के पार

admin