क्राइम न्यूज़लखनऊ

70 साल का मौलाना बच्ची से रेप करते पकड़ा गया

इससे पहले भी मौलाना 3 बच्चियों से रेप और रेप की कोशिश कर चुका है। किसी के पास कोई साक्ष्य नहीं था। इसके चलते कोई पुलिस के पास नहीं गया। लोक लाज के डर से तीनों मामले दब गए।
कानपुर में 70 साल के मौलाना ने 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। गनीमत रही कि पड़ोसी ने मौलाना को देख लिया और समय रहते दरवाजा तोड़कर बच्ची को बचाया। मौलाना को नग्न अवस्था में ही दबोचा। पकड़े जाने पर मौलाना गिड़गिड़ाने लगा। धर्म की दुहाई देकर हाथ-पैर जोड़ने लगा। परिजनों को देखते ही बच्ची उनसे लिपट कर रोने लगी। रोते-रोते मौलाना की करतूत बताने लगी।
मोहल्ले के लोगों ने पंचायत करके मामले को निपटाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच मौका देखकर मौलाना फरार हो गया। तब जाकर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना फैलते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। माहौल को देखते हुए शुक्रवार रात इलाके में पुलिस तैनात करनी पड़ी। घटना ग्वालटोली क्षेत्र की है।
पुलिस को रिपोर्ट में मां ने बताया
पुलिस को दी तहरीर में बच्ची की मां ने बताया- शुक्रवार देर शाम 7.30 बजे मेरी 8 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाला मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा ने बच्ची को टॉफी और चॉकलेट देकर अपने पास बुलाया। खिलाने के बहाने घर के अंदर ले गया फिर बेटी के और अपने कपड़े उतार दिए। फिर बेटी के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा।
पड़ोसी युवक ने बनाया वीडियो
पड़ोस में रहने वाले युवक ने मौलाना को बच्ची को घर के अंदर ले जाते देख लिया था। वह खिड़की से मौलाना का वीडियो बनाने लगा। कमरे में मौलाना नग्न अवस्था में था और बच्ची से रेप की कोशिश कर रहा था। बच्ची चीख रही थी। मौलाना को इस अवस्था में देखकर उसने शोर मचाया और तुरंत घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसा। नग्न अवस्था में ही मौलाना को दबोचा और बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया। बच्ची जोर-जोर से रो रही थी।
मां को देखते ही रोने लगी बच्ची
मां को देखते ही बच्ची रोते-चिल्लाते हुए दौड़कर आई और लिपट कर रोने लगी। वह इतनी घबराई हुई थी कि कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। कुछ देर बाद उसने पूरी घटना बताई। कॉलोनी के लोगों ने मौलाना को पकड़ा तो वह हाथ-पैर जोड़ने लगा। धर्म की दुहाई देकर छोड़ने की बात कहने लगा। रोने लगा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को चकमा देकर भाग निकला। मामला एक ही समुदाय से जुड़ा है।
पहले भी 3 बच्चियों से रेप कर चुका है
घटना के बाद एसीपी ने मोहल्ले के लोगों को हिरासत में लेकर पूछा- तुम लोग बच्ची को बचाने की बजाए वीडियो क्यों बना रहे थे? इस पर लोगों ने कहा- इससे पहले भी मौलाना 3 बच्चियों से रेप और रेप की कोशिश कर चुका है। किसी के पास कोई साक्ष्य नहीं था। इसके चलते कोई पुलिस के पास नहीं गया। लोक लाज के डर से तीनों मामले दब गए।
सबूत के साथ आरोपी को दबोचा
शुक्रवार देर शाम जब मौलाना घर के बाहर खेल रही बच्ची को चॉकलेट देकर कमरे में ले गया तो मोहल्ले के लोग अलर्ट हो गए। गेट बंद होने के बाद कमरे की खिड़की पर आकर वीडियो बनाने लगे। बच्ची की चीख सुनते ही वीडियो बनाते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। उसे नग्न हालात में मौके से दबोच लिया। इस मामले में भी मौलाना ने दबाव बनाकर समझौते का प्रयास किया, लेकिन उसका वीडियो पूरे मोहल्ले में वायरल हो गया।
मौलाना की बहू-बेटी और पोती घर में थीं
एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया- रेप का आरोपी मौलाना मुख्तार उर्फ मुख्तार चच्चा के घर में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी, बहू और पोती हैं। बड़ा बेटा मुंबई में रहकर नौकरी करता है। पत्नी इलाज कराने के लिए एक रिश्तेदार के घर गई है। छोटा बेटा भी शाम होने के चलते घर से बाहर था। घर के फर्स्ट फ्लोर पर बहू, पोती और बेटी थीं। ग्राउंड फ्लोर पर मौलाना अकेले था। इसी का उसने फायदा उठाया।
पंचायत करके लोग खुद ही मामला निपटाने लगे
एसीपी ने बताया- पुलिस को घटना की सूचना तुरंत नहीं दी गई। मौलाना को पकड़ने के बाद मोहल्ले के लोगों ने ही पंचायत करके मामले को निपटाना शुरू कर दिया। इस दौरान मौका पाकर आरोपी भाग गया। तब जाकर पीड़ित परिवार और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वारदात के करीब डेढ़ घंटे बाद पीड़ित बच्ची की मां ने ग्वालटोली थाने पर सूचना दी। ग्वालटोली थाना प्रभारी और एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मेडिकल कराने के लिए बच्ची को उर्सला भेजा गया। बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी मौलाना मुख्तार उर्फ मुख्तार चच्चा के खिलाफ रेप का प्रयास, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
पीएसी को तैनात करना पड़ा
घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौलाना को लेकर लोगों में गुस्सा था। सैकड़ों लोग वहां आ गए और मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। थाने पर भी पहुंचकर हंगामा किया। माहौल बिगड़ने के डर से वहां पूरी रात पीएसी की एक कंपनी तैनात रही।
आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित
कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया- आरोपी मुख्तार को पकड़ने के लिए ग्वालटोली थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत 5 टीमों को लगाया गया है। टीम ने रात में रेलवे स्टेशन, झकरकटी बस अड्डा और अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। आरोपी के परिजनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने वहां के लोगों को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी का नग्न अवस्था वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो सख्त कार्रवाई होगी।

Related posts

उदयपुर के स्कूल में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल देवराज की मौत..अस्पताल और आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदला

Clearnews

कन्टेनर से 23 गौवंशों को मुक्त करा 2 गौतस्करों को किया गिरफ्तार

Clearnews

चेन स्नैचर्स गिरोह के सदस्य वारदात से पहले करते हैं इष्टदेवी की पूजा, हाथों व शरीर पर गुदवा रखे हैं गैंग सदस्य व परिजनों के नाम के विशेष टैटू

Clearnews