उत्तर प्रदेश के मथुरा में नगर निगम द्वारा की गई एक अनोखी कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है। वृंदावन के संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र में कुछ भैंसों को हरे पेड़ों के पत्ते चरते हुए पाए जाने पर निगम प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही भैंसों के मालिक, लाखन, के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। अब लाखन अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
घटना तब घटी जब कुंभ मेला क्षेत्र में मथुरा प्रशासन द्वारा किए गए पौधारोपण के दौरान भैंसें संरक्षित इलाके में घुस गईं और पेड़ों के पत्ते चरने लगीं। मथुरा नगर निगम को इस बात की जानकारी मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और भैंसों को अपनी कस्टडी में लेकर उन्हें कान्हा गौ आश्रय सदन भेज दिया। निगम के राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार और स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष यादव ने इस घटना के आधार पर लाखन के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नगर निगम द्वारा भैंसों को हिरासत में लेने और मालिक पर केस दर्ज करने की इस कार्रवाई को लेकर जिले में चर्चा हो रही है।