देहरादूनप्रशासन

नहीं चलेगा उत्तराखंड में धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद, इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगेः सीएम पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को स्ख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड में धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद नहीं चलेगा। उन्होंने समाज के पढ़े-लिखे वर्ग से इन समस्याओं को रोकने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जहां सभी मिल-जुलकर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धर्मांतरण, अतिक्रमण और भूमि जिहाद नहीं चलेगा। कुछ लोग थूक जिहाद कर रहे हैं लेकिन यह भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में खराब चीजों को रोकने के लिए पढ़े-लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। गलत चीजें बर्दाश्त नहीं होंगी और उत्तराखंड में यह किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। हाल ही में मसूरी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दो भाइयों को चाय के बर्तन में थूकने और उस चाय को ग्राहकों को पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कठोर लेकिन जरूरी निर्णय ले रही है। उन्होंने सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून आदि का जिक्र किया और कहा कि जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू होगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी के लिए उत्तराखंड की जनता ने उनकी सरकार को जनादेश दिया था और यह स्वतंत्र भारत में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा।
धामी ने कहा कि सख्त नकल कानून लाने के बाद उनकी सरकार ने पिछले तीन साल में युवाओं को 17,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं। अब उनकी सरकार सख्त भूमि कानून बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि उद्योग, पर्यटन और निवेश करने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन भूमाफिया और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने भूमि का गलत उपयोग किया है। उन्होंने कहा, “उन्हें हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

Related posts

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने किया 4,817 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 153 सड़क कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Clearnews

महाकुंभ भगदड़: यूपी सरकार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया

Clearnews

Rajasthan: पंजीकृत BH सीरीज कार वाहन स्वामी अग्रिम दो वर्ष का कर नियत तिथि तक जमा कराएं

Clearnews