जयपुररोजगार

राजस्थानः शासन सचिवालय में शीघ्रलिपिक (Stenographer) के 123 नवीन पद सृजित

राजस्थान सचिवालय निजी संवर्ग में शीघ्रलिपिक (Stenographer) के 123 नवीन पद सृजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदों के सृजन संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत ने शीघ्रलिपिक के कुल 164 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्मिक विभाग को आवेदन  भिजवाने की स्वीकृति भी प्रदान की है। इनमें 123 नवीन पदों सहित 41 रिक्त पद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शासन सचिवालय में राजकार्य का सुचारू हो सकेगा। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि शीघ्रलिपिक के 123 नवीन पदों के अस्थाई सृजन की सहमति उनके पदोन्नति प्राप्त कर लेने तक प्रदान की गई है।

Related posts

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोपी जेल भेजते समय पुलिसकर्मी को धक्का देकर हुआ फरार, कुछ ही समय में दोबारा पकड़ा गया

Clearnews

अपने देशवासियों (our countrymen) के संघर्षों (struggles) और कुर्बानियों (sacrifices) की याद में 14 अगस्त को अब ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया (celebrated) जायेगाः प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)

admin

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर में 12 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल सीज

Clearnews