जयपुर

राजस्थान में अब तक 1 करोड़ 8 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत प्रदेश में 17 अप्रेल तक एक करोड़ 8 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से सबंधित डोज दी जा चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राजस्थान के चिकित्साकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य कर प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने हेतु बधाई दी है। अब तक राजकीय स्वास्थ्य व निजी अस्पतालों में 1,19,457 सत्र आयोजित किए गए है। इनमें 94,58,034 लोगों को प्रथम डोज व 14,16,599 को दूसरी डोज लगाई है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित किए जा रहे सत्रों में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 17 अप्रेल को तय 1952 वैक्सीनेशन सत्र में से 1951 सत्र आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इन सत्र में तय लक्ष्य 1,08,233 था जिसके विरुद्ध 1,48,492 लोगों का टीकाकरण किया गया। हैल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर को भी प्रथम व दूसरी डोज लगाई गई।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को 4 नए राजकीय चिकित्सा (Government medical college) महाविद्यालयों का होगा शिलान्यास (foundation stone)

admin

कोटा थर्मल (Kota Thermal) की दोनों ही इकाइयां (Units) बंद नहीं होंगी, स्वायत्त शासन मंत्री की ऊर्जा मंत्री और ऊर्जा सचिव से वार्ता के बाद बनी सहमति

admin

नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद

admin