जयपुर

राजस्थान में अब तक 1 करोड़ 8 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत प्रदेश में 17 अप्रेल तक एक करोड़ 8 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से सबंधित डोज दी जा चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राजस्थान के चिकित्साकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य कर प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने हेतु बधाई दी है। अब तक राजकीय स्वास्थ्य व निजी अस्पतालों में 1,19,457 सत्र आयोजित किए गए है। इनमें 94,58,034 लोगों को प्रथम डोज व 14,16,599 को दूसरी डोज लगाई है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित किए जा रहे सत्रों में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 17 अप्रेल को तय 1952 वैक्सीनेशन सत्र में से 1951 सत्र आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इन सत्र में तय लक्ष्य 1,08,233 था जिसके विरुद्ध 1,48,492 लोगों का टीकाकरण किया गया। हैल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर को भी प्रथम व दूसरी डोज लगाई गई।

Related posts

राजस्थान में महीने के प्रथम बुधवार (First Wednesday) को मनाया जाएगा ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (Cyber Awareness Day)

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर दुख जताया, कहा राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन संचालन को सुरक्षित बनाने की दिशा में पहल की जाए

admin

मेधावी विद्यार्थियों (meritorious students) के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Chief Minister Anuprati Coaching Scheme) प्रारम्भ, पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं होंगी वंचित

admin