जयपुर

चाकसू (Chaksu) में ट्रक (truck) में घुसी वैन, रीट परीक्षा (REET exam) देने जा रहे 6 युवकों की मौत, 5 घायल

मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा

जयपुर। जयपुर जिले के चाकसू (Chaksu) में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-12 निमोडिया मोड़ पर एक वैन आगे चल रहे ट्रक (truck)में घुस गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को चाकसू के सैटेलाईट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैन में सवार सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा (REET exam) देने के लिए जा रहे थे। वैन में करीब 11 लोग सवार थे। सभी बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के गोरधनपुरा-नयापुरा के रहने वाले हैं। जानकारी में आया है कि वैन चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार चाकसू के एनएच-12 पर निमोडिया कट के पास यह सड़क हादसा हुआ। एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में वैन सवार चालक सहित 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई। वहीं, घटना में 5 परीक्षार्थी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल 5 परीक्षार्थियों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है। एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे में विष्णु नागर, निवासी बड़ोद बारां, राजेंद्र मेघवाल निवासी कसमपुरा अटरू बारां, सत्यनारायण निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां, वेद प्रकाश निवासी हनुमंत खेरी गुजरान, सुरेश बैरवा निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा, दिलीप मेहता निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा की मौत हो गई।

वहीं नरेंद्र निवासी छबड़ा बारां, अनिल निवासी गोरधनपुरा कवाई सालपुरा बारां, भगवान निवासी बारां, हेमराज बैरवा, निवासी हनुमंत खेर मुसी गुजरान बारा, जोरावर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी दिलीप मेहता चला रहा था। इनमें से दो घायलों का इलाज चाकसू और दो का महात्मा गांधी में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चारों शवों को अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री ने तजाया दुख
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ‘मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं की यात्रा करते हुए सावधानी बरतें, तेज गति और असावधानी से वाहन नहीं चलाएं, यथासंभव सार्वजनिक परिवहन साधनों का उपयोग करें, कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है। ‘मुख्यमंत्री ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया।

Related posts

राजधानी में घुसा पैंथर 14 घंटे बाद आया काबू में

admin

वर्ष 2021 का स्वाधीनता दिवस (Independence Day) समारोहः राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण (Flag Hoisting)

admin

उड़ता तीर : क्यों पागल (crazy) हैं युवा (youth) सरकारी नौकरी(government jobs)पाने के लिए ?

admin