जयपुरपर्यावरण

वन विभाग से स्वीकृतियों के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करें

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर में प्रगतिरत सड़क विकास कार्यों को पूरा करने के लिए वन विभाग से स्वीकृतियों के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए।

सम्बंधित मुख्य अभियंता तथा जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से इन प्रकरणों की निगरानी करें और 15 दिवस में प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही प्रगति को ऑनलाइन अपडेट भी करें।

गुप्ता शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में नेशनल हाइवे, पीपीपी तथा पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है उनके दूसरे चरण की स्वीकृतियों के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर वन विभाग को अनुपालना भिजवाई जाए।

गुप्ता ने नेशनल हाइवे डिवीजन के 13, पीपीपी के 6, रोड सेल के 35 तथा पीएमजीएसवाई एवं आरआरएसएमपी के 32 प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में वन विभाग के आक्षेप हैं उन्हें दूर कर उनके जवाब वन विभाग को भेजें और स्वीकृतियां प्राप्त करने का काम आगे बढ़ाएं। साथ ही जिन प्रकरणों में आवश्यक हो, जिला कलक्टरों से सहयोग लेकर कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।

Related posts

राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

admin

एक महीने में आ सकती है बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) , तीन कंपनियों की वैक्सीन को जल्दी मंजूरी (approval) की उम्मीद

admin

जयपुर में महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म: सांस लेने में तकलीफ के चलते एनआईसीयू में भर्ती..!

Clearnews