जयपुरपर्यावरण

वन विभाग से स्वीकृतियों के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करें

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर में प्रगतिरत सड़क विकास कार्यों को पूरा करने के लिए वन विभाग से स्वीकृतियों के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए।

सम्बंधित मुख्य अभियंता तथा जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से इन प्रकरणों की निगरानी करें और 15 दिवस में प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही प्रगति को ऑनलाइन अपडेट भी करें।

गुप्ता शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में नेशनल हाइवे, पीपीपी तथा पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है उनके दूसरे चरण की स्वीकृतियों के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर वन विभाग को अनुपालना भिजवाई जाए।

गुप्ता ने नेशनल हाइवे डिवीजन के 13, पीपीपी के 6, रोड सेल के 35 तथा पीएमजीएसवाई एवं आरआरएसएमपी के 32 प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में वन विभाग के आक्षेप हैं उन्हें दूर कर उनके जवाब वन विभाग को भेजें और स्वीकृतियां प्राप्त करने का काम आगे बढ़ाएं। साथ ही जिन प्रकरणों में आवश्यक हो, जिला कलक्टरों से सहयोग लेकर कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।

Related posts

जयपुर के पृथ्वीराज नगर इलाके में जेडीए ने तोड़े अवैध निर्माण..!

Clearnews

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

लोकसभा आम चुनाव-2024: Rajasthan के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ शांतिपूर्ण, सफल और व्यवस्थित मतदान, वर्ष 2019 में 63.71 प्रतिशत की अपेक्षा इस बार इन जिलों में लगभग 58 प्रतिशत मतदान

Clearnews