राजनीतिवाराणसी

भाजपा के उम्मीदवार बनकर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी..किया 28 किलोमीटर लंबा रोड शो

वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने उनका यहां उनका स्वागत किया। पार्टी ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की थी।
प्रधानमंत्री जब करीब 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए हवाईअड्डे से बाहर निकले तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ काशी की उत्साहित जनता सड़कों पर कतार में खड़ी हो गई। रोडशो के बाद नरेंद्र मोदी सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खास पूजा की। उन्होंने भगवान काशी विश्वनाथ का अभिषेक भी किया। इसके बाद मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए चले गए।
नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ में की पूजा
प्रधानमंत्री आज यानी 10 मार्च को आजमगढ़ के मंदुरी समेत दस नए एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम के इस आयोजन से जहां सियासी अजेंडे को धार देने की तैयारी है तो प्रधानमंत्री की आजमगढ़ रैली का असर आसपास की लोकसभा सीटों सहित पूरे पूर्वांचल में दिखेगा। आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव और मौजूदा मुखिया अखिलेश यादव सांसद रह चुके हैं। भाजपा 2019 में यह सीट नहीं जीत पाई थी, मगर अखिलेश यादव ने करहल से विधायक बनने के बाद यह सीट छोड़ दी थी। उपचुनाव में भाजपा ने इसे सपा से छीन लिया था। भाजपा इस सीट को बरकरार रखने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

Related posts

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध संशोधन विधेयक लाएगी राजस्थान सरकार

admin

वाजपेयी पीएम होते तो वे भी आपातकाल लगाने की घोषणा करतेः संजय राउत

Clearnews

भाजपा ने ठहरे पानी में कंकर उछाला

admin