जयपुरताज़ा समाचार

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (DR. Raghu Sharma) का विभिन्न संगठनों (Various organizations) ने किया अभिनंदन(felicitated)

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा (DR. Raghu Sharma) का उनके राजकीय आवास पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों (Various organizations) की ओर से अभिनंदन (felicitated) किया गया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे संगठन कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत-सत्कार किया।

डॉ. शर्मा का मंगलवार, 12 अक्टूबर को जयपुर में रह रहे विभिन्न गुजराती समाज के प्रतिनिधि मंडलों ने भी स्वागत किया एवं गुजरात में सहयोग करने की पेशकश भी की। चिकित्सा मंत्री ने सभी संगठनों और संस्थाओं के प्रति आभार जताया। इससे पूर्व गुजरात प्रभारी बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचने पर सोमवार, 11 अक्टूबर की शाम को एयरपोर्ट पर भी बड़ी संख्या में आमजन और संगठनों के पदाधिकारियों से सत्कार किया था। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता केसी शर्मा,  राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा,  सार्थक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. शर्मा का अभिनंदन किया।

Related posts

पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा आज पहुंचेगी जयपुर…! 18 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

Clearnews

पीएम मोदी (PM Modi) ने गंगा (Ganga) में लगाई डुबकी (dip), फिर किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण

admin

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के पहले दिन नगर निगम (municipal corporation), परिषद (council) एवं पालिका (municipality) ने 31832 पट्टे दिए

admin