जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सचिन पायलट पर हमला करते हुए कहा कि पायलट ने उन्हें भी 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था।
दिल्ली रोड स्थित होटल फेयरमाउंट में पत्रकारों से बात करते हुए मलिंगा ने कहा कि वह दिसंबर में अधिकारियों के तबादले के लिए पायलट से मिला था। उस दौरान पायलट ने उन्हें अपने साथ आने का ऑफर दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री को दे दी थी।
इसके बाद मार्च में भी वह अधिकारियों के तबादले के लिए पायलट से मिले थे। तब भी पायलट ने कहा कि आप मुंह तो खोलो, जितना मांगोगे उतना दे दूंगा। उन्होंने उन्हें 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया । मलिंगा ने कहा कि मैने उन्हें समझाया भी था कि अभी अपनी वह उम्र नहीं है जो इस तरह के काम करें, लेकिन पायलट पर इस समझाइश का कोई असर नहीं हुआ।
यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के लोग ही सरकार का साथ छोड़कर चले गए, जबकि वह पार्टी के सिंबल पर जीत कर आए थे। यह पार्टी के साथ गद्दारी है। इससे पूर्व बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने भी ऑफर की बात स्वीकारी थी।