जयपुरमनोरंजन

जेकेके में वर्चुअल एग्जीबिशन ‘आर्ट्स ऑफ इंडियन ट्राइब्स’ शुरू

जयपुर। आदिवासी कलाओं के प्रसार के लिए जवाहर कला केंद्र (जेकेके) ने मंगलवार से फेसबुक लाइव पर ‘आर्ट्स ऑफ इंडियन ट्राइब्स वर्चुअल एग्जीबिशन लॉन्च की गई।

नई दिल्ली की क्राफ्ट एंड कम्युनिटी डवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह एग्जीबिशन 15 जून तक प्रदर्शित की जाएगी। राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने बताया कि इस एग्जीबिशन में 10 आर्टिस्ट की 35 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। आर्टिस्ट में अनिता बालू महसे, अनिता श्याम, गीता भैरया, ज्योति उईके आदि शामिल हैं। आम जनता के लिए यह पेंटिंग्स जेकेके की वर्चुअल गैलरीज में प्रदर्शित की गई, जिसे जेकेके की ऑफिशियल वेबसाइट http://jkk.artandculture.rajasthan.gov.inपर देखा जा सकता है।

जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में गोंड, भील, वर्ली और मधुबनी सहित आदिवासी कलाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इससे आदिवासी कला के प्रसार की दिशा में काम करने से भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता बढ़ेगी। क्राफ्ट एंड कम्युनिटी डवलपमेंट फॉउंडेशन के चेयरमैन, संदीप भंडारी ने कहा कि ‘गोंडवाना आर्ट प्रोजेक्ट’ सीसीडीएफ की मध्य भारत के आदिवासी कारीगरों के उत्थान और मार्गदर्शन के लिए एक सामाजिक पहल है।

Related posts

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड से पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चरम पर, पुलिस को करनी पड़ रही है खासी मशक्कत

Clearnews

Rajasthan: लू एवं तापघात से बचाव के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश

Clearnews

राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

Clearnews