चुनावदिल्ली

छठे चरण के तहत देश की 58 सीटों पर 57.70% मतदान, 77.99 फीसदी के साथ पश्चिम बंगाल आगे

पांच चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद अब सबकी निगाहें शनिवार को होने वाले छठे चरण के मतदान पर लगी रहीं। लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग शनिवार, 25 मई को दिनभर जारी रही और इस दौरान 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हुआ।
इस दौरान बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, दिल्ली (NCT), ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में वोटिंग हुई ।

शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग

बिहार: 52.24%

हरियाणा: 55.93%

जम्मू-कश्मीर: 51.35%

झारखंड: 61.341%

दिल्ली (NCT): 53.73%

ओडिशा: 59.60%

उत्तर प्रदेश: 52.02%

पश्चिम बंगाल: 77.99%

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट<


राहुल गांधी ने किया पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर जनता से वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ फोटो पोस्ट की।

Related posts

किसान आंदोलनः पहले दो दिन और अब 29 फरवरी तक के लिए टला किसानों का दिल्ली चलो मार्च

Clearnews

डबल्यूएफआई का चुनावी दंगल 6 जुलाई को, इससे पहले 4 महिला पहलवानों लगाया धोबी पछाड़ और सौंपे सबूत

Clearnews

चिरंजीवी, वैजयंतीमाला और पद्म सुब्रमण्यम पद्म विभूषण से सम्मानित: राष्ट्रपति से दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

Clearnews