जयपुरताज़ा समाचार

आयुक्त-मेयर के बीच वॉर, जनता दरकिनार

एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचे कमीश्नर, मेयर भी बैठक छोड़ के चली गई

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में आयुक्त और महापौर के बीच चल रही वॉर में शहर की जनता को दरकिनार किया जा रहा है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए बनाई एम्पावर्ड कमेटी की मंगलवार को होने वाली बैठक इन दोनों के विवाद के चलते शुरू होने के 10 मिनट बाद ही खत्म हो गई। इसमें आमजन के मकानों की लीजडीड, नाम ट्रांसफर समेत अन्य प्रमुख कामों से संबंधित प्रस्तावों को रखा जाना था।

इस कमेटी में नगर निगम आयुक्त को सरकार ने मेंबर सेक्रेट्री के तौर पर नियुक्त कर रखा है। करीब 3 महीने के लम्बे अंतराल के बाद हुई इस बैठक में कमीश्नर यज्ञमित्र सिंह नहीं पहुंचे। उन्होंने अपनी जगह एक उपायुक्त शिप्रा शर्मा को बैठक में भेज दिया। आयुक्त के नहीं आने पर महापौर सौम्या गुर्जर नाराज हो गई। उन्होंने कुछ देर आयुक्त के आने का इंतजार भी किया, लेकिन जब वह नहीं अए तो, मेयर भी 10 मिनट इंतजार करने के बाद बैठक को छोड़कर चली गई।

प्रशासन शहरों के संग अभियान में ऐसे मामले इस बैठक में रखे जाते है जो जोन स्तर पर या प्लानिंग के स्तर पर तकनीकी रूप से अटक जाते है। सरकार ने कई मामलों में एम्पावर्ड कमेटी को ये छूट दे रखी है कि वह जनता को राहत देकर उनके काम कर सके। आज प्रस्तावित बैठक में ऐसे 25 प्रस्ताव थे, जो सीधे जनता से जुड़े थे।

मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा इस बैठक का समय 15 दिन पहले ही तय कर दिया था। ऐसे में आज जब बैठक शुरू हुई तो मेम्बर सेक्रेट्री नहीं पहुंचे और नियमानुसार बैठक में मेम्बर सेक्रेट्री का होना जरूरी होता है। अब मेम्बर सेक्रेट्री को जब समय मिलेगा तो दोबारा बैठक की डेट तय करके बैठक की जाएगी।

Related posts

कोरोना के उपचार में मददगार साबित हो रहा ‘आयुष 64’ फार्मूला, राजस्थान के सभी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर नि:शुल्क उपलब्ध

admin

एंटी करप्शन डे पर एसीबी की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, सवाईमाधोपुर एसीबी प्रभारी को किया ट्रेप, 80 हजार की बंधी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी भी गिरफ्तार

admin

बांसवाड़ा के चार और भीलवाड़ा के तीन स्थानों पर मैग्नीज, लाईमस्टोन, आयरन ऑर व गारनेट की नीलामी मार्च तक, 50 साल में प्रदेश को 14752 करोड़ के राजस्व की संभावना

admin