जयपुरताज़ा समाचार

आयुक्त-मेयर के बीच वॉर, जनता दरकिनार

एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचे कमीश्नर, मेयर भी बैठक छोड़ के चली गई

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में आयुक्त और महापौर के बीच चल रही वॉर में शहर की जनता को दरकिनार किया जा रहा है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए बनाई एम्पावर्ड कमेटी की मंगलवार को होने वाली बैठक इन दोनों के विवाद के चलते शुरू होने के 10 मिनट बाद ही खत्म हो गई। इसमें आमजन के मकानों की लीजडीड, नाम ट्रांसफर समेत अन्य प्रमुख कामों से संबंधित प्रस्तावों को रखा जाना था।

इस कमेटी में नगर निगम आयुक्त को सरकार ने मेंबर सेक्रेट्री के तौर पर नियुक्त कर रखा है। करीब 3 महीने के लम्बे अंतराल के बाद हुई इस बैठक में कमीश्नर यज्ञमित्र सिंह नहीं पहुंचे। उन्होंने अपनी जगह एक उपायुक्त शिप्रा शर्मा को बैठक में भेज दिया। आयुक्त के नहीं आने पर महापौर सौम्या गुर्जर नाराज हो गई। उन्होंने कुछ देर आयुक्त के आने का इंतजार भी किया, लेकिन जब वह नहीं अए तो, मेयर भी 10 मिनट इंतजार करने के बाद बैठक को छोड़कर चली गई।

प्रशासन शहरों के संग अभियान में ऐसे मामले इस बैठक में रखे जाते है जो जोन स्तर पर या प्लानिंग के स्तर पर तकनीकी रूप से अटक जाते है। सरकार ने कई मामलों में एम्पावर्ड कमेटी को ये छूट दे रखी है कि वह जनता को राहत देकर उनके काम कर सके। आज प्रस्तावित बैठक में ऐसे 25 प्रस्ताव थे, जो सीधे जनता से जुड़े थे।

मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा इस बैठक का समय 15 दिन पहले ही तय कर दिया था। ऐसे में आज जब बैठक शुरू हुई तो मेम्बर सेक्रेट्री नहीं पहुंचे और नियमानुसार बैठक में मेम्बर सेक्रेट्री का होना जरूरी होता है। अब मेम्बर सेक्रेट्री को जब समय मिलेगा तो दोबारा बैठक की डेट तय करके बैठक की जाएगी।

Related posts

नाहरगढ़ मामले को रफा-दफा कराने में जुटा पुरातत्व विभाग

admin

राजस्थान (Rajasthan) के कालीसिंध तापीय विद्युत गृह (Kalisindh thermal power plant) में 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू, कोयला ब्लॉक्स (coal blocks) से कोयले की ढाई (two and a half) रेक अधिक डिस्पेच

admin

स्वतंत्रता दिवस समारोहः राजस्थान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और बिनीता ठाकुर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

Clearnews