जयपुरमौसम

जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत 22 जिलों में बारिश की संभावना, नया वेदर सिस्टम बनेगा

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में शनिवार से बारिश होने की संभावना है। कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के 22 जिलों में भी इस सिस्टम का असर रहेगा। इन संभाग के जिलों में अगले 2-3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा। किसान खरीफ की फसल की सिंचाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो पूर्वी राजस्थान में उमस और गर्मी रही। गुरुवार को करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। करौली के श्रीमहावीरजी में 8डड पानी बरसा। भरतपुर में भी हल्की बूंदाबांदी, जबकि सवाई माधोपुर के बौंली, खंडार एरिया में 2 से 5डड तक बरसात हुई। कोटा के सांगोद में भी 8डड बरसात दर्ज हुई।
इधर, गर्मी और उमस के कारण पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। पिलानी, चूरू, गंगानगर, फतेहपुर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में गुरुवार दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में आज भी पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
कल से नया वेदर सिस्टम बनेगा
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है। ये सिस्टम अगले कुछ घंटों के अंदर लो-प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर 19 अगस्त से राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है।
तीन दिन बना रहेगा सिस्टम
19 अगस्त से राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है, जो 21-22 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में भी 19 से 21 अगस्त के बीच छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में अब तक 27 फीसदी ज्यादा बारिश
राजस्थान में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो 27 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 17 अगस्त तक 312।7डड औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 396।4डड बारिश हो चुकी है। अलवर, बारां, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है।
राजस्थान के प्रमुख पांच शहरों की स्थिति
जयपुर: जयपुर शहर में आज मौसम शुष्क रह सकता है। दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं।
कोटा: कोटा में आज दोपहर बाद मौसम बदल सकता है और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
उदयपुर: उदयपुर में आज मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलने की संभावना है।
बीकानेर: बीकानेर में आज धूप निकलेगी और गर्मी बढ़ने की संभावना है।
जोधपुर: जोधपुर में आज बारिश नहीं होगी। यहां धूप निकलने के साथ दिन में गर्मी रहेगी।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में बारिश की संभावना है।

Related posts

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

admin

पायलट पर गहलोत का पलटवार, किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

admin

विधानसभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा को बताया बिना विचारधारा वाली पार्टी, धार्मिक ध्रुविकरण की राजनीति पर किया प्रहार

admin